/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/UXfnX34eyghnpODjBOgC.jpg)
दोनों टीमों के कप्तान
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है तो न्यूजीलैंड को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। बरेली क्रिकेट एकेडमी के सचिव सीताराम सक्सेना ने बताया कि टूर्नामेंट में अब तक सारे मैच जीतने की वजह से भारतीय टीम का हौसला बुलंद है लेकिन भारत को केन विलियम्सन से सतर्क रहना होगा।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ : Champions Trophy में कौन बनेगा चैंपियन, आज होगा फैसला
हर भारतीय इस बार कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी उठाते देखना चाहता है। देशवासियों को भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद से इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार था। आज वह फैसले की घड़ी आ गई है। दुबई की स्पिन पिच पर भारतीय टीम ने दस मैच खेले हैं, इनमें से नौ मैच भारत ने जीते हैं, जबकि एक बेनतीजा रहा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/X55XCcJF1U5szKB79gNq.jpg)
स्पिनरों को केन विलियम्सन को निपटाना होगा सस्ते में
बरेली क्रिकेट एकेडमी के सचिव सीताराम सक्सेना ने बताया कि दुबई की पिच पर स्पिनरों का दबदबा रहेगा। भारतीय टीम चार स्पिनरों के साथ मैदान में उतरेगी। न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियम्सन भारत के लिए चुनौती बन सकते हैं, ऐसे में भारतीय स्पिनरों को उन्हें जल्दी चलता करना है, इसके लिए वरुण चक्रवर्ती पर सबकी नजर टिकी होगी। अगर वरुण चक्रवर्ती जल्दी विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो पूरी कीवी टीम दबाव में आ जाएगी।
टॉस जीतकर भारत करना चाहेगा बॉलिंग
बरेली क्रिकेट एकेडमी के सचिव सीताराम सक्सेना ने बताया कि भारतीय टीम टॉस जीतकर चेज करना चाहेगी। हालांकि रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में एक भी टॉस नहीं जीते हैं मगर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। न्यजीलैंड भी अगर टॉस जीतती है तो वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी क्योंकि पिछले मैच में न्यूजीलैंड की टीम चेज करते हुए भारत से हार गई थी।
आज कप्तान रोहित शर्मा बनाएंगे बड़ा स्कोर
टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से अब तक कोई बड़ा स्कोर नहीं आया है लेकिन बरेली क्रिकेट एकेडमी के सचिव ने दावा किया कि आज रोहित शर्मा का बल्ला गरजेगा। वह भारत को अच्छी शुरुआत देते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे जिससे अन्य खिलाड़ियों को उसे चेज करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 270 रन का टोटल इस मैदान पर जीत दर्ज करने के लिए काफी होगा।