Advertisment

मंडल चिकित्सालय में दन्त स्वास्थ्य पर ज्ञानवर्धक संगोष्ठी

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर स्थित मंडल चिकित्सालय में आज दंत स्वास्थ्य विषय पर एक व्यापक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यू.एस. नाग के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस संगोष्ठी में दंत स्वास्थ्य से संबंधित अहम जानकारियाँ साझा की गईं।

author-image
Sudhakar Shukla
Informative seminar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर स्थित मंडल चिकित्सालय में आज दंत स्वास्थ्य विषय पर एक व्यापक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यू.एस. नाग के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस संगोष्ठी में दंत स्वास्थ्य से संबंधित अहम जानकारियाँ साझा की गईं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने दंत स्वच्छता के महत्व, इससे जुड़ी सावधानियों और नियमित जांच की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला, साथ ही स्वस्थ जीवनशैली में इसकी भूमिका को भी रेखांकित किया।

स्वस्थ दांतों के लिए अपनाएं ये आवश्यक आदतें

संगोष्ठी में उपस्थित चिकित्सकों ने जोर देते हुए बताया कि स्वस्थ दंत स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए कुछ मूलभूत आदतें आवश्यक हैं, जिनमें नियमित रूप से दांतों की सफाई, मसूड़ों की समुचित देखभाल, संतुलित आहार का सेवन, पर्याप्त मात्रा में पानी पीना तथा समय-समय पर दंत चिकित्सक से परामर्श लेना शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि इन आदतों को अपनाकर न केवल दांतों की समस्याओं से बचा जा सकता है, बल्कि समग्र स्वास्थ्य में भी सुधार संभव है।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोहर कुमार, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष शंखधार सहित डॉ. सचिन श्रीवास्तव, डॉ. गाबा, डॉ. प्राची वर्मा, डॉ. नेहा सक्सेना, डॉ. विनिथा, डॉ. विदुषी और डॉ. अदिति जैसे दंत स्वास्थ्य विशेषज्ञों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में चिकित्सालय के अन्य चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, ओपीडी एवं आईपीडी के रोगी तथा उनके परिजन भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। सभी प्रतिभागियों ने दंत स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें-दो दिन शहर में सोच समझकर निकलें, सड़कों पर उमड़ेगी जायरीनों की भीड़, पुलिस ने किया ट्रैफिक डायवर्जन

Advertisment
bareilly news
Advertisment
Advertisment