Advertisment

Bareilly News: बरेली जोन कार्यालय में तैनात निरीक्षक मोहम्मद शोएब बने डिप्टी एसपी

शासन ने बरेली जोन कार्यालय में तैनात निरीक्षक (गोपनीय) मोहम्मद शोएब को प्रोन्नत कर डिप्टी एसपी बना दिया है। शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा और आईजी डॉ. राकेश सिंह ने उन्हें प्रतीक चिह्न देकर और रैंक लगाकर बधाई दी।

author-image
Sanjay Shrivastav
Inspector Mohammad Shoaib
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

शासन ने बरेली जोन कार्यालय में तैनात निरीक्षक (गोपनीय) मोहम्मद शोएब को प्रोन्नत कर डिप्टी एसपी बना दिया है। शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा और आईजी डॉ. राकेश सिंह ने उन्हें प्रतीक चिह्न देकर और रैंक लगाकर बधाई दी। इस अवसर पर बरेली जोन कार्यालय में तैनात पुलिस उपाधीक्षक/स्टॉफ ऑफिसर धर्मेन्द्र कुमार राय और समस्त शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

वर्ष 1988 में उप निरीक्षक पद पर भर्ती हुए थे मोहम्मद शोएब

जोन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शोएब वर्ष 1988 में उप निरीक्षक (गोपनीय) के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। अप्रैल 2018 में प्रमोशन पाकर निरीक्षक (गोपनीय) बने थे। मोहम्मद शोएब पिछले कई वर्षों से जोन कार्यालय में तैनात हैं। उनके मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने पर शासन ने उन्हें प्रोन्नति दी है। उन्हें जोन कार्यालय में तैनात समस्त स्टॉफ ने बधाई दी।

एडीजी और आईजी ने रैंक लगाकर बधाई दी

शुक्रवार को जोन कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन और पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र के डॉ. राकेश सिंह ने‘हर पक्षी को दाना-पानी’कार्यक्रम के तहत गर्मी में पक्षियों की सुरक्षा-संरक्षा एवं जीवन बचाने के उद्देश्य से उनके दाना-पानी रखा गया। साथ ही आम लोगों से पक्षियों की सुरक्षा-संरक्षा के लिए अपने-अपने घरों में दाना-पानी पात्रों में रखने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें-आतंकी हमला: जुमे की नमाज में आतंक के खिलाफ गम और गुस्से का इजहार

Advertisment
bareilly news
Advertisment
Advertisment