/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/9Uvj5aNNUsSuznPv1Psj.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों की आतंकियोंं द्वारा गोली मारकर निर्मम तरीके से धर्म पूछकर हत्या करने से पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। मुस्लिम समुदाय ने भी आतंकियों की इस निर्ममता पर अपने गुस्से का इजहार जुमे की नमाज के दौरान किया।
बाद नमाज़े जुमा शहर की मस्जिद नोमहला शरीफ़ और कोतवाली की मोती मस्जिद में जुमे की नमाज़ के बाद खुसूसी दुआ में हाफ़िज़ चाँद खान ने कहा कि दहशतगर्दी की इस साजिश को अंजाम देने वालो और साजिश रचने वालो को अल्लाह पाक नेस्तनाबूद कर दे।मस्जिद नोमहला शरीफ़ में नमाज़ियों ने अमन चैन की दुआ के साथ मुल्क व आवाम की सलामती,हिफाज़त की दुआ की। साथ ही हर तरह के आतंकवाद की मज़म्मत की गई। नमाज़ियों ने गम और गुस्से का इज़हार करते हुए काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान परस्त आतंकवाद की मज़म्मत की। दरगाह ख़ादिम हज़रत शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी ने कहा कि दरगाह के सज्जादानशीन हज़रत ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी एवं हज़रत ख़्वाजा सलमान अहमद ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए भारत सरकार से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की। सूफी वसीम मियाँ ने कहा कि काली पट्टी बांधकर दहशतगर्दी की मज़म्मत हर किसी को करनी चाहिए ।
पहलगाम हमला: जुमे की नमाज में गम और गुस्से का इज़हार
समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि आतंकवादी अटैक पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए। सुरक्षा में चूक के चलते बेगुनाहों की हत्या हुई। सबने पीएम मोदी से अपील की कि आतंक को जड़ समूल से नेस्तनाबूद कर दें। ताकि भविष्य में कभी भी पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादी दोबारा किसी भी घटना को अंजाम न दे सकें। इसके लिये भविष्य में सुरक्षा व्यवस्थाओ की ओर विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत है ताकि निर्दोषों का खून न बहे। नदीम कुरैशी ने आतंकवाद की कठोर शब्दों में निंदा की। शाहिद रज़ा नूरी,आसिम कुरैशी,मो कसिम रज़वी,दिलशाद साबरी, रिज़वान साबरी, अनीस साबरी, तस्लीम साबरी, फहीम साबरी, गुड्डू, मुस्तकीम सहित बड़ी तादाद में नमाज़ियों ने भी आतंकवाद की मज़म्मत करते हुए मारे गये लोगों के लिये गम का इज़हार किया।
यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड: टॉप टेन में बरेली की तीन बेटियों ने प्रदेश में लहराया परचम