/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/A3YsMIR5mQrwmag30DiU.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के बीए, बीकॉम, बीएससी के संस्थागत विद्यार्थियों के द्वितीय, चतुर्थ व छठे सेमेस्टर और बैक परीक्षा के ऑनलाइन फार्म 8 अप्रैल से भरे जाएंगे। विद्यार्थियों को 24 अप्रैल तक शुल्क जमा करना होगा।
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विश्वविद्यालय से संबद्ध मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 के स्नातक स्तर के एनईपी 2020 से अच्छादित बीए, बीकॉम, बीएससी के द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर के संस्थागत एवं बैक परीक्षा के आवेदन फार्म 8 अप्रैल से ऑनलाइन भरे जाएंगे। 24 अप्रैल तक विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने के साथ ही शुल्क जमा कर सकते हैं। परीक्षा फार्म महाविद्यालय में जमा करने और महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन सत्यापित करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल निर्धारित की गई है।
विश्वविद्यालय को नहीं भेजनी होगी हार्ड कॉपी
MJPRU : विश्वविद्यालय ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आवेदन पत्र सत्यापित करने के निर्देश महाविद्यालयों को दिए हैं। साथ ही कहा गया है कि महाविद्यालय आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय न भेजें, बल्कि आवेदन पत्र ऑनलाइन सत्यापित करने के बाद उन्हें अपने पास सुरक्षित रखें।
यह भी पढ़ें- Bareilly News : बच्चों के कोर्स की न लें टेंशन... यहां मुफ्त में मिल रहीं किताबें