/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/S1GHgESWt9mq4e6rRCzD.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) इस वर्ष खेलों को और व्यापक स्वरूप देते हुए न केवल श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट, बल्कि इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन कर रहा है। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन और बरेली फुटबॉल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त इन दोनों टूर्नामेंट्स में बरेली के 26 प्रतिष्ठित स्कूलों की कुल 33 टीमें भाग लेंगी। इनमें से 21 टीमें क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी, जबकि 12 टीमें फुटबॉल टूर्नामेंट में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। टूर्नामेंट का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और टीम वर्क की भावना को मजबूत करना है।
एसआरएमएस में 9 से 19 अप्रैल तक टूर्नामेंट का आयोजन
क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक तथा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) स्थित अत्याधुनिक क्रिकेट एवं फुटबॉल स्टेडियम में किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी टूर्नामेंट की आयोजन समिति के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. सोवन मोहंती ने दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के माध्यम से छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में खेलने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी खेल प्रतिभा को नई दिशा और प्रोत्साहन मिलेगा।
एसआरएमएस इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा संस्करण इस साल होगा और भी खास
डॉ. मोहंती ने बताया कि एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) पिछले आठ सालों से श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। पिछले साल पांचवां क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ था। 2020 में कोरोना महामारी के कारण यह आयोजित नहीं हो सका था। इस बार इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा सीजन होगा। इसके साथ ही, फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
ए और बी ग्रुप में बंटी टीमें, नॉकआउट राउंड से होगी क्वालिफिकेशन की जंग
क्रिकेट और फुटबॉल दोनों टूर्नामेंट में सभी टीमों को ए और बी दो ग्रुपों में बांटा गया है। दोनों टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। दोनों ग्रुपों में टीमें ड्रा के आधार पर अपना मुकाबला खेलेंगी। जीतने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेलेंगी। दोनों ग्रुपों में सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 20 मैच होंगे, जबकि फुटबॉल टूर्नामेंट में 11 मैच खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट का कार्यक्रम
इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आरंभ 9 अप्रैल को बासुबरल सरस्वती और पीएम श्री केवी एनईआर के मैच से होगा, जबकि इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 16 अप्रैल को मानस स्थली स्कूल और बेदी इंटरनेशनल स्कूल के मैच से होगा। क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिदिन 2 मैच और फुटबॉल में प्रतिदिन 4 मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट और फुटबॉल दोनों टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 अप्रैल को खेला जाएगा।
टीमों की सूची
श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट
ग्रुप- ए: मिशन एकेडमी, राधा माधव स्कूल, आरएन टैगोर स्कूल, बासुबरल सरस्वती स्कूल, पीएम श्री केवी एनईआर, हांडा पब्लिक स्कूल, एसआर इंटरनेशनल स्कूल, बेदी इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल।
ग्रुप- बी: आदर्श निकेतन स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, जीके सिटी मांटेसरी स्कूल, मुकुंद इंटरनेशनल स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, जेपीएम स्कूल, सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मानस स्थली स्कूल, सोबतीस पब्लिक स्कूल, विद्या वर्ल्ड स्कूल।
श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट
ग्रुप- ए: आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग, मानस स्थली स्कूल, बेदी इंटरनेशनल स्कूल, पीएम श्री केवी एनईआर, सेक्रेड हार्ट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चाइल्ड केयर बिशप कॉन्वेंट स्कूल।
ग्रुप- बी: दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग, एसआर इंटरनेशनल स्कूल, विद्या वर्ल्ड स्कूल, एयरफोर्स स्कूल, जीआरएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल।