Advertisment

टेक्नोलाजी के साथ स्किल को बढ़ाना जरूरीः देव मूर्ति

डा.रीटा शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी राममूर्ति के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। देव मूर्ति ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

author-image
Sudhakar Shukla
srms
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएन संवाददाता

एसआरएमएस ट्रस्ट बरेली, लखनऊ और उन्नाव स्थित संस्थानों में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट चेयरमैन देव मूर्ति ने एसआरएमएस रिद्धिमा, एसआरएमएस गुडलाइफ, एसआरएमएस सीईटीआर, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज, एसआरएमएस सीईटी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। देव मूर्ति, आदित्य मूर्ति,, ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, सीईटी के प्रिंसिपल डा.प्रभाकर गुप्ता, नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल डा. मुथु महेश्वरी, सीईटीआर के डीन एकेडममिक्स डा.शैलेंद्र सक्सेना, डा.रीटा शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी राममूर्ति  के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। देव मूर्ति ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

इसे भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर नगर निगम ने निकाली स्वच्छता रैली

SRMS

स्किल बढ़ाने के लिए हमेशा रहें तैयार

इस अवसर पर चेयरमैन देव मूर्ति ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। हमारा देश विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र के रूप में सामने आया था। कहा कि मेडिकल में गोल्डन आवर का महत्व है। इस अवधि में मरीज को उपचार मिलने से उसके जीवन की आशा बढ़ जाती है। समय के सदुपयोग से इस गोल्डन आवर को गोल्डन मिनट तक लाना जरूरी है। यह तभी संभव होगा जब स्किल में विशेषज्ञता हासिल हो। ऐसा होने पर टेक्नोलाजी पर बेमतलब की निर्भरता को कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि स्किल बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार रहें और लगातार अपने ज्ञान में बढ़ोतरी करते रहें।

इसे भी पढ़ें-26 जनवरी के उपलक्ष्य में कुर्मी क्षत्रिय सभा द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन

अपने कर्तव्यों का करे निर्वहन

Advertisment

इस मौके पर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि 76 वर्ष पहले आज के ही दिन देश ने अपना संविधान, राष्ट्रीय ध्वज हासिल किया। गणतंत्र दिवस लोकतंत्र में अधिकारों और कर्तव्यों के संतुलन का संदेश देता है। हमें अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए। यही देश की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की उपलब्धियों का भी जिक्र किया।

इसे भी पढ़ें-एडीजी रमित शर्मा को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक

SRMS

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ने 38वां स्थान  किया प्राप्त

कहा कि इंडिया टुडे पत्रिका के सर्वेक्षण 2024 में 700 से ज्यादा सरकारी तथा प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ने 38वां स्थान प्राप्त किया है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह ने सभी का आभार जताया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इससे पहले एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इसके बाद पैरामेडिकल और मेडिकल के विद्यार्थियों ने अलग अलग देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढ़ें-100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की जानकारी

आदित्य मूर्ति ने खेली 90 रन की नाबाद पारी

Advertisment

गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज की टीमों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच भी खेला गया। 20-20 ओवर के इस मैच में आदित्य मूर्ति की कप्तानी में सीईटी ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 195 रन बनाए। इसमें आदित्य मूर्ति के 51 गेंदों पर 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 90 रन की नाबाद पारी खेली। इसके जवाब में मेडिकल कालेज की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 145 रन ही बना सकी और सीईटी ने 50 रन से मैच जीत लिया।

Advertisment
Advertisment