Advertisment

फर्जी दस्तावेजों पर ले जाया जा रहा आयरन स्क्रैप, फर्म मालिक और ट्रांसपोर्टर पर एफआईआर

राज्य कर विभाग की सचल दल इकाई द्वितीय ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे आयरन स्क्रैप ले जाकर टैक्स चोरी की साजिश का खुलासा किया है। कैंट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़े गए एक ट्रक में लदा आयरन स्क्रैप शक के घेरे में आ गया।

author-image
Sudhakar Shukla
State Tax Department
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन सवांददाता

राज्य कर विभाग की सचल दल इकाई द्वितीय ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे आयरन स्क्रैप ले जाकर टैक्स चोरी की साजिश का खुलासा किया है। कैंट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़े गए एक ट्रक में लदा आयरन स्क्रैप शक के घेरे में आ गया। दस्तावेजों की जांच में गड़बड़ी मिलने पर विभाग ने ट्रांसपोर्टर और फर्म मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

शाहजहांपुर से ट्रक में बरेली के लिए लादा गया था स्क्रैप

राज्य कर विभाग की टीम ने कैंट इलाके में ट्रक को जांच के लिए रोका। ट्रक में आयरन स्क्रैप लदा था और चालक ने एम/एस इंडियन ट्रांसपोर्ट कंपनी अररिया (बिहार) की बिल्टी और एम/एस इंडियन ट्रेडर्स बिहार की टैक्स इनवॉयस दिखाई। दस्तावेजों की जांच की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली। पूछताछ में चालक ने बताया कि माल शाहजहांपुर के तिलहर से लोड किया गया था और बरेली के बहेड़ी ले जाया जा रहा था। जबकि दस्तावेजों में लिखा था कि माल बिहार से बिहार जा रहा है। यानी पूरी प्लानिंग टैक्स चोरी की थी।

इनवॉयस में दी गई जानकारी निकली गलत

जांच के दौरान ट्रक पर ई-वे बिल भी नहीं मिला और इनवॉयस में दी गई जानकारी भी गलत पाई गई। अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी और फर्म मालिक ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे ताकि माल की ढुलाई पर टैक्स बचाया जा सके। राज्य कर विभाग की तरफ से कैंट थाने में ट्रांसपोर्टर और फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विभाग का कहना है कि आगे भी ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें-शपथ के साथ शुरू हुआ नया सत्र, छात्र नेताओं को मिला विशेष सम्मान

Advertisment
Bareilly Crime News
Advertisment
Advertisment