/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/CjsHnBFDe7E2KOYMr1gd.jpg)
बरेली, वाईबीएन सवांददाता
जीआरएम स्कूल, नैनीताल रोड ब्रांच में आज शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यालयी संसद का विधिवत गठन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बैज पहनाकर एवं शैश (सैश) ओढ़ाकर सम्मानित किया। यह गरिमामय समारोह प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के दौरान आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों के भीतर नेतृत्व, जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दिया गया।
जीआरएम स्कूल में विद्यालयी संसद का गठन, अक्ष और अंशिता बने हेड बॉय-गर्ल
नवगठित विद्यालयी संसद 2025–26 में अक्ष सक्सेना को हेड बॉय और अंशिता तिवारी को हेड गर्ल चुना गया है। प्रखर मिश्रा एवं अवीका को स्पोर्ट्स कैप्टन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सदन प्रतिनिधियों में अक्षत मोहन और देवना सक्सेना को एमराल्ड सदन का कप्तान नियुक्त किया गया है, वहीं चरण प्रीत सिंह चीमा और गौरी गोयल को रूबी सदन की कमान सौंपी गई है। कुशाग्र सारस्वत एवं सार्वी विश्नोई सफायर सदन, जबकि लक्ष्य अग्रवाल और केशवी गुप्ता टोपाज़ सदन के कप्तान बनाए गए हैं। सभी चयनित प्रतिनिधियों को विद्यालय के मूल्यों के अनुरूप नेतृत्व और जिम्मेदारी का निर्वहन करने की शुभकामनाएँ दी गईं।
चारों सदनों के नए शिक्षक इंचार्ज नियुक्त, छात्र प्रतिनिधियों ने ली शपथ
आज जीआरएम स्कूल, नैनीताल रोड ब्रांच में चारों सदनों के नए शिक्षक इंचार्जेस की भी घोषणा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रणवीर सिंह रावत ने नवगठित विद्यालयी संसद के सभी नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को पद एवं कर्तव्यों की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूरे विद्यालय में उत्सव का उल्लासपूर्ण माहौल रहा। सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने सदनों के निर्धारित गणवेश में अनुशासित एवं गर्वित रूप में उपस्थित रहे, जिससे समारोह की गरिमा और भी बढ़ गई।
उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर समस्त विद्यार्थीगण और अध्यापक वृंद उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हाउस क्नवेनर मनीष बोरा और क्रीड़ा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह भी पढ़ें-जिला न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की पहल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us