/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/ktxQFGM5roNrbiMcaAaz.jpg)
Photograph: (Google)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Indian Railways : इज्जतनगर रेलवे मंडल ने दो स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। इनमें टनकपुर मथुरा और पीलीभीत-शाहजहांपुर स्पेशल शामिल हैं। अब इन दोनों ट्रेनों का संचालन 30 जून तक किया जाएगा।
इज्जतनगर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के मुताबिक यात्री सुविधा के मद्देनजर इज्जतनगर मंडल ने पूर्व से चल रही 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30 जून तक किया है।
उन्होंने बताया कि अवधि विस्तार के दौरान 05062 टनकपुर-मथुरा जं. विशेष गाड़ी मथुरा कैंट पर यात्रा समाप्त करेगी और 05061 मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी मथुरा कैंट से चलाई जाएगी। यह गाड़ी मथुरा जं.-मथुरा कैंट के बीच निरस्त रहेगी। गाड़ियों का मार्ग, ठहराव, समय और रेक संरचना पहले की तरह ही रहेगी।
पीलीभीत-शाहजहांपुर स्पेशल की संचालन अवधि में भी विस्तार
इज्जतनगर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि इज्जतनगर मंडल की 05447/05448 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत विशेष गाड़ी के संचलन अवधि में भी विस्तार किया गया। यह गाड़ी अब 30 जून तक 91 फेरों के लिए चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इज्जतनगर रेलवे मंडल ने यह फैसला यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News:सोच समझकर करें सफर, बरेली में कल भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री