/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/JT9OLaYdXZQHSfzPL5A4.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ईद के मौके पर शायर प्रो. वसीम बरेलवी को सम्मानित किया। राज्यपाल ने पहले उनका कुशल क्षेम लिया, इसके बाद उन्हें माला और पौधा भेंट किया।
राज्यपाल सोमवार को बरेली में फूटा दरवाजा स्थित शायर प्रो. वसीम बरेलवी के आवास पर उनसे ईद मिलने पहुंचे। वसीम बरेलवी ने उनका स्वागत किया। संतोष गंगवार ने उनकी कुशल क्षेम ली और उनको हार पहनाकर पौधा देकर सम्मानित किया। संतोष गंगवार करीब 20 मिनट उनके आवास पर रुके। इस दौरान बरेली कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. अजय शर्मा, प्रकाश चंद्र सक्सेना, इं. एएल गुप्ता, इं. केबी अग्रवाल, प्रदीप माधवार, रमेश जैन, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, वीरेंद्र स्वरूप, अश्विनी ओबरॉय, निम्मी शर्मा और नखत वसीम मौजूद रहीं।
राज्यपाल और विधायक को किया सम्मानित
ईद मिलन एवं नवरात्रि बधाई समारोह कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार और विधायक संजीव अग्रवाल को शॉल व माला पहनाकर उमर कादरी ने सम्मानित किया। हिंदू मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। विधायक संजीव अग्रवाल ने सरकारी योजनाओं के बारे में बाताया और सबका साथ सबका विकास की बात की।
समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी ने ईद पर जरूरतमंद मुसलमानों को सौगात ए मोदी देने का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज मियां, व्यापारी नेता इकबाल शमसी, पार्षद प्रांजल नावेद खान, मोहम्मद अली, अमर सिंह, संदीप, आतिफ हसनैन अंसारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly News:सोच समझकर करें सफर, बरेली में कल भारी वाहनों की रहेगी नो एंट्री