/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/6kzbZF0t9aQ7ECwSnBAs.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली क्लब में तीन दिवसीय वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी में जूनियर लीडर्स एकेडमी (जेएलए) विजेता, जबकि यूबी एरिया मुख्यालय को उप विजेता घोषित किया गया।
बरेली क्लब 28 से 30 मार्च तक फ्लावर शो का आयोजन किया गया। 138 वर्ष पुराने बरेली क्लब में लगी इस वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी में फूलों, पौधों और कलात्मक पुष्प रचनाओं की भरमार रही। बरेली के सभी वर्गों के फूल और बागवानी प्रेमियों को इस पुष्प प्रदर्शनी ने आकर्षित किया। डॉ. संजय कृष्णन को भी फ्लॉवर शो में पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान मेजर जनरल राजेंद्र राय, बरेली क्लब के संरक्षक ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती (बार टू सेना मेडल), बरेली क्लब अध्यक्ष ब्रिगेडियर एसके आनंद (डिप्टी जनरल ऑफिसर, 6 माउंटेन डिवीजन), राजा चावला (निदेशक, बरेली क्लब), लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत पॉल (मानद सचिव, बरेली क्लब), कर्नल अंकुर शर्मा (निदेशक, बरेली क्लब), कर्नल विक्रांत सिंह और कर्नल बीबी साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
जूरी में ये सदस्य रहे शामिल
पुरस्कार वितरण समारोह में पुष्प प्रदर्शनी की छह प्रतिष्ठित फूल प्रेमियों की जूरी में रूबी सिंह, शुभश्री, सागरिका साहू, सनी चावला, परीनीता निझावन, राम गुप्ता ने विजेताओं का चयन किया था। निर्णायक मंडल के सदस्य राम गुप्ता ने बताया कि वह पिछले 25 वर्ष से निर्णायक मंडल में बने हुए हैं। बरेली क्लब की यह पुष्प प्रदर्शनी लगभग 50 वर्ष से अधिक पुरानी है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News : सीएम योगी बरेली कॉलेज में करेंगे जनसभा, 932 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास