/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/gn02XOGwLPWMj5dVf3gJ.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली। रिटायर्ड रेलवे कर्मी से पंजाब नेशनल बैंक की मिड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की एजेंट और उसके पति ने प्रीमियम की फर्जी रसीदें देकर 3.89 लाख रुपये की ठगी कर ली। इसका पता लगने के बाद उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के निर्देश पर थाना किला में पति-पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इसे भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहुंचने वाले 25 बाइक सवारों का हुआ चालान
दीं फर्जी रसीदें
नकद और चेक के माध्यम से कुल 3,89,179 रुपये दे दिए। यह रकम बीमा कंपनी में जमा नहीं की गई, बल्कि पीड़ित को फर्जी रसीदें देकर गुमराह किया जाता रहा। इस बीच, 25 दिसंबर 2022 को बीमा कंपनी का 86,852 रुपये का चेक दिया और भरोसा दिलाया कि 50,000 रुपये का एक और चेक जल्द आ जाएगा। इसी बहाने उन्होंने 50,000 रुपये का एक बिना नाम लिखा हुआ चेक ले लिया और उसका भुगतान खुद निकाल लिया।
इसे भी पढ़ें-बहेडी कृषि गोदाम में बीज किट की कालाबाजारी
रकम मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी
जब सियाराम राठौर ने अपनी रकम वापस मांगी, तो दंपती ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। ठगी और धमकी से परेशान होकर पीड़ित ने एसएसपी बरेली से शिकायत की।
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में प्रगति लाने के निर्देश
एसएसपी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर थाना किला में निश्चल सक्सेना और सोनाली सक्सेना के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है।