/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/WEgnrl8kLuhrjULZt6ja.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। जनसामान्य को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से खादी ग्रामोद्योग की ओर से विकास भवन के पास काष्ठ कला परिसर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में आईटीआई के छात्र-छात्राओं और बेरोजगार युवाओं को विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया।
यह भी पढ़ें- Smart City Project : एक साल में ही बंद हो गई 91 लाख की घड़ी
उन्हें मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रशिक्षण से संबंधित योजनाओं और उप्र माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला उद्योग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन करने से संबंधी प्रपत्रों आदि की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें- बवाल के बाद मेडिकल छात्रों में दहशत, कमरे खाली कर इधर-उधर ली शरण
योजनाओं के साथ ही ऋण प्राप्त करने के तरीके बताए
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त (उद्योग) अर्चना पालीवाल ने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सहायक अग्रणी बैंक प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा साक्षी ने सरकारी योजनाओं के ऋण सुविधा एवं वित्तीय प्रबन्धन पर जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय स्टाफ, सहायक आयुक्त उद्योग अर्चना पालीवाल, कार्यदेशक आईटीआई भूपेंद्र, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल आदि मौजूद रहे।