/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/7Sxc1uoKJcU7h4JLKbKY.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. रवि नागर के नेतृत्व में किसानों ने जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। किसान नेता डॉ. रवि नागर ने बताया कि किसान एकता संघ ने 21 मार्च को विज्ञापन प्रेषित किया था, जिसमें बदायूं सिंचाई परियोजना सहित 300 बेड हॉस्पिटल में चिकित्सा सुविधाओं के सुधार, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अधिकृत किसानों की जमीन का 10% विकसित भूखंड देने, गन्ना किसानों का बकाया भुगतान 25 मार्च तक किए जाने की मांग की थी।
संगठन ने मांगे पूरी न होने पर रामगंगा से कलक्ट्रेट तक किसान संकल्प पदयात्रा निकालने की चेतावनी दी थी लेकिन अब 27 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली आ रहे है तो किसान एकता संघ ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम और ईद पर प्रशासन की व्यस्तता के मद्देनजर 26 मार्च का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग कि है कि किसान एकता संघ को मुख्यमंत्री से मिलने का समय मिलना चाहिए। जिससे वह बरेली के किसानों की व्यथा बता सकें।
मुख्यमंत्री से मिलने का समय मिलने की उम्मीद
किसान नेता ने बताया कि उम्मीद है कि किसान एकता संघ को मुख्यमंत्री से मिलने का समय अवश्य दिया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट से मिलने वालों में राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल गुर्जर मंडल अध्यक्ष बोहरन लाल, जिला उपाध्यक्ष, गिरीश गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष दीपक पांडे, महानगर उपाध्यक्ष संजय पाठक, शहादत खान लखपत यादव, पेशकर सिंह आदि मौजूद रहे।