Advertisment

बरेली शहर में आज होंगे ये खास कार्यक्रम, प्रमुख आयोजनों पर एक नजर

बरेली शहर में आज सुबह से ही कई खास कार्यक्रमों का आयोजन होना है। एमएल माहेश्वरी फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शाही के लालपुर गांव में सुबह 10 बजे से।

author-image
Shivang Saraswat
dfghm
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

■ जांच शिविर : एमएल माहेश्वरी फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शाही के लालपुर गांव में सुबह 10 बजे से।

■ आयोजन समारोह : रंगकर्मियों का सम्मान समारोह कहरवान स्थित कार्यालय सभागार में शाम 4 बजे से।

■ धर्म-कर्म कथा : हरमिलाप शिव-शक्ति मंदिर परिसर में शिवमहापुराण कथा शाम 7 बजे से।

■ भजन : राजेंद्रनगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में भजन संध्या शाम 7 बजे से।

Advertisment

■ कुल : हजरत शाहजी रफीकुल औलिया के उर्स में विसाली कुल शरीफ हुसैन बाग स्थित खानकाह में सुबह 9.40 बजे।

■ प्रवचन : मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा में प्रवचन शाम 8:30 बजे से।

■ खेल क्रिकेट : जिलास्तरीय अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल के अंतर्गत टीमों के बीच मुकाबला गंगाशील क्रिकेट अकादमी के मैदान पर सुबह 7 बजे से।

यह भी पढ़ें-गर्मी दिखाएगी अपने तीखे तेवर, हीट वेव से होगा लोगों का बुरा हाल

Advertisment
bareilly updates
Advertisment
Advertisment