/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/MqRjkGzt86SKKqdBhNrB.jpg)
बरेली,वाईबीएनसवांददाता
बड़ा बाग हनुमान मंदिर में कलश यात्रा सुबह 8:00 बजे से निकलेगी। उसके बाद अपराह्न 3:00 बजे से श्रीमद् भागवत कथा होगी। भक्तों की भीड़ रहेगी। अगर बहुत आवश्यकता ना हो तो इधर से न जाएं।
जाट महासभा का महासम्मेलन नैनीताल रोड पर सेक्रेट हार्ट स्कूल परिसर में सुबह 10:00 बजे से होगा।
मॉडल टाउन में जमीन की बेढंगी सड़क खुदाई से मलवा चारों ओर बिखर गया है। वाहन गुजरने पर धूल का गुबार उठता है। इससे न केवल आवागमन में दिक्कत है बल्कि दमा, सांस जैसी बीमारी फैलने का भी खतरा है। इधर से अगर आप गुजर रहे हैं तो संभाल कर जाइए।
कुर्मी क्षत्रिय सभा की ओर से वैवाहिक परिचय सम्मेलन ब्रह्मपुरा स्थित कुर्मी छात्रावास में सुबह 11:00 से होगा।
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रोहिलखंड विश्वविद्यालय में संगोष्ठी दोपहर 2:30 बजे से होगी।
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर उत्सव का आयोजन साउथ सिटी सेंट्रल में पार्क में शाम 6:00 बजे से होगा।
श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगी।
आंधी बारिश की वजह से राजेंद्र नगर की बिजली सप्लाई शनिवार को पूरे दिन ठप रही। यहां सड़क खुदाई के दौरान नगर निगम की जेसीबी ने 11 केवीए की अंडरग्राउंड केबल काट दी थी। जिसकी वजह से बिजली सप्लाई बाधित हुई। फिलहाल कल देर शाम तक आपआपूर्ति बमुश्किल चालू कर दी गई।
किसानों को सत्यापन से राहत
सरकारी क्रय केदो पर गेहूं खरीद में अब तक किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए सत्यापन करना पड़ता था। अब तक सिर्फ 100 कुंतल तक गेहूं बेचने वाले किसान सत्यापन से मुक्त थे। मगर, अब सभी तरह के किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए सत्यापन नहीं करना पड़ेगा। यह किसानों के लिए राहत की बात है।
यह भी पढ़ें-पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म: मौसम की उथल-पुथल थमी... आसमान साफ