/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/vLV6Ohu3F1I81AL3EBDW.jpg)
विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक करते डीएम रविंद्र कुमार। Photograph: (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बरेली)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News : डीएम ने जिले की ग्राम पंचायतों के सभी कोटेदारों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को प्रेरित करें कि वह अपना गेहूं समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल पर क्रय केंद्र पर ही बेचें। इसके साथ ही वे किसानों को बताए कि गेहूं बिक्री से पहले रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार हुई, जिसमें डीएम ने जनपद में निर्मित अन्नपूर्णा मॉडल शॉप में गेहूं, चावल के अतिरिक्त शासन से निर्धारित अन्य वस्तुएं रखने और निर्धारित मूल्य पर बिक्री करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिए कि खाद्यान्न वितरण की निगरानी करते हुए देय मानक के अनुसार वितरण कराया जाए।
डीएम ने पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिए गए कि ई-केवाईसी का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराएं और मृतक या अपात्र व मौके पर निवास न करने वालों के साथ ही साथ उनके यूनिट निरस्त किए जाएं। जिन बच्चों का आधार कार्ड बन जाता है उनका नाम परिवार के राशनकार्ड में शमिल करते हुए उन्हें नियमानुसार खाद्यान्न योजना का लाभ दिया जाए।
डीएम ने कहा कि इस समय गेहूं खरीद का कार्य चल रहा है, जिसका समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल है। डीएम ने कहा कि कोटेदार अपनी ग्राम पंचायतों में किसानों को प्रेरित करें कि वे अपना गेहूं नजदीकी क्रय केंद्रों पर ही सरकारी समर्थन मूल्य पर बिक्री करें। उन्हें बताया जाए कि बिक्री से पहले रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं।
रिक्त चल रही 39 दुकानों के लिए कोटेदारों का करें चयन
बैठक में डीएम ने जनपद में 39 रिक्त चल रही कोटे की दुकानों पर जल्द से जल्द कोटेदार का चयन करने की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बैंक से करोड़ों का लोन लेकर जी रहे थे एशोआराम की जिंदगी, विदेश यात्रा पर भी उड़ाए लाखों...