Advertisment

कुर्मी क्षत्रिय सभा का स्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 13 को

कुर्मी क्षत्रिय सभा, द्वारा 17वाँ स्वजातीय परिचय सम्मेलन एवं कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह 13 अप्रैल, को सरदार पटेल स्मारक कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास, ब्रह्मपुरा में आयोजित किया जा रहा है।

author-image
Sudhakar Shukla
Kurmi Kshatriya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

कुर्मी क्षत्रिय सभा, द्वारा 17वाँ स्वजातीय परिचय सम्मेलन एवं कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह 13 अप्रैल, को सरदार पटेल स्मारक कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास, ब्रह्मपुरा में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे दीप प्रज्वलन एवं उद्घाटन के साथ होगा। इस अवसर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय, वैवाहिक पत्रिका विमोचन, और  महेन्द्र पाल गंगवार (शान्तिकुंज) द्वारा कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। 

कुर्मी समाज के सभी पदाधिकारियों ने परिवार सहित समारोह में शामिल होने की की अपील

कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष एड. के.पी. सेन गंगवार ने बताया कि विवाह उपरांत भोज एवं गृहस्थी सामग्री का वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार होंगे। जबकि संरक्षक के रूप में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। अनेक जनप्रतिनिधियों, पूर्व मंत्रियों और सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह समारोह सामाजिक एकता और सहयोग का प्रतीक बनेगा अध्यक्ष एड. के.पी. सेन गंगवार, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष प्रेम शंकर गंगवार, महामंत्री मूलचंद गंगवार, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार, सदस्य एड. मुनेन्द्र सिंह गंगवार, सदस्य डॉ. उग्रसेन गंगवार, सदस्य युधिष्ठर प्रसाद गंगवार, सदस्य खेमेन्द्र पाल सिंह, सदस्य शक्ति सिंह राठौर, सदस्य तेजपाल गंगवार, सहित सभी पदाधिकारियों ने समाज के लोगों से कार्यक्रम में परिवार सहित ससम्मान भाग लेने की अपील की है।

यह भी पढ़ें-Bareilly News: सामाजिक विकास के लिए महिलाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना जरूरी: शिवचरन कश्यप

Advertisment
bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment