/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/dDkuXG4NGOkY00TVMUHn.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के विधि विभाग में बुधवार, दिनांक 23 अप्रैल, 2025 को एलएलएम (ह्यूमन राइट्स) द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों के सम्मान में एक भावपूर्ण विदाई समारोह "नव आरम्भ" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सीनियर्स को सम्मानित करना था, बल्कि उनके अनुभवों को साझा करने एवं भावनात्मक संवाद के माध्यम से प्रेरणा प्राप्त करना भी रहा। समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भाषण और स्मृतियों से सजी प्रस्तुतियों के माध्यम से सीनियर्स को यादगार विदाई दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधि विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात, एलएलएम की छात्राओं ने मधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। एलएलएम द्वितीय सेमेस्टर के मेजबान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें कपिल और अंशराह ने अपनी कविताओं से सभी को प्रभावित किया। वर्षा, सिद्धांत और अदिति ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी।
मल्टीपल टास्क में दिखी रचनात्मकता, सीनियर्स को किया भावभीना विदा
मेजबान जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्र और छात्राओं के लिए मनोरंजक मल्टीपल टास्क आयोजित किए, जिनके आधार पर रितेश को मिस्टर फेयरवेल और अंजलि को मिस फेयरवेल चुना गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रियदर्शिनी रावत और द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं अंशराह, सिद्धांत, शिवओम, कुष्मेंद्र, हिमांशी, रेखा मौर्य, आर्यन, अभिषेक, अनुज आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन अंशराह और सिद्धांत ने किया।
इस अवसर पर विधि विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सिंह, डॉ. शहनाज अख्तर, डॉ. लक्ष्मी देवी, डॉ. लक्ष्य लता प्रजापति, श्री अमित कुमार सिंह, श्री नईमुद्दीन, प्रेक्षा सिंह, जूही नसीम, राष्ट्र वर्धन, प्रियदर्शिनी रावत, रविकर यादव, प्रीति वर्मा, नेहा दिवाकर, श्रद्धा स्वरूप, शलभ दीप गोयल सहित एलएलएम द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर (रेगुलर) के छात्र-छात्राएं एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने विदा हो रहे छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें-रोटरी क्लब और जेसीआई ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि