/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/U0RtIF3cnMvvPwp60TNA.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
मण्डल क्रीड़ा संघ, पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर द्वारा रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नं. 04 पर आयोजित अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में यांत्रिक कारखाना की टीम ने लोको शेड को 12 रनों से हराया। दूसरे मैच में ऑपरेशन्स टीम ने टी.आर.डी. टीम पर 32 रनों से जीत दर्ज की।
पहला मैच: यांत्रिक कारखाना बनाम लोको शेड
यांत्रिक कारखाना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 15 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टीम के लिए रोहित कुमार ने शानदार 52 रन बनाए। अनिल यादव ने 20 रनों का योगदान दिया। लोको शेड की ओर से प्रदीप कुमार ने 3 विकेट झटके, वहीं राजकुमार, सुमित और शिवालय को 1-1 सफलता मिली।
लोको शेड टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। टीम के बल्लेबाज सुमित ने नाबाद 75 रन और शिवालय व ऋषभ ने 29-29 रन बनाए। यांत्रिक कारखाना की ओर से अरविंद वर्मा और रोहित कुमार ने 1-1 विकेट लिया। इस मैच का 'मैन ऑफ द मैच' सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित कुमार को दिया गया।
दूसरा मैच: ऑपरेशन्स बनाम टी.आर.डी.
दूसरे मुकाबले में ऑपरेशन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 7 विकेट पर 168 रन बनाए। शादाब अंसारी ने 26 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से तूफानी 67 रन बनाए। सचिन प्रताप ने 23 गेंदों पर 41 रनों की तेज पारी खेली। टी.आर.डी. टीम की ओर से शशिरंजन और संजीव वर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। राजकुमार, यू.वी. सिंह और तरुण कुमार को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टी.आर.डी. टीम की शुरुआत शानदार रही। ओपनर राजकुमार ने 32 रन और अब्दुल मन्नान ने 31 रन बनाए। लेकिन पूरी टीम 15 ओवरों में 138 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑपरेशन्स टीम की ओर से सचिन प्रताप ने 3 विकेट, सौरभ कुमार ने 2 विकेट, जबकि छविलाल, राजीव रंजन और प्रदीप ने 1-1 विकेट लिया। इस मैच में 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब ऑपरेशन्स टीम के ऑलराउंडर सचिन प्रताप को दिया गया।
प्रतियोगिता में विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री संदीप सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) श्री उमेश मिश्रा, मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) श्री राजकुमार, मंडल विद्युत इंजीनियर (ओ.पी.) श्री जीतेन्द्र खटिक सहित कई गणमान्य लोग और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मैच के दौरान अम्पायरिंग की भूमिका शरद फर्नांडीस, शैलेश वर्मा, आकाश कुमार और शिव राठी ने निभाई, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी आकाश ने संभाली। कमेंट्री शुभ गंगवार, कार्तिक गंगवार और दीपक ने की।
टूर्नामेंट रेफरी माजिद हसन खान ने बताया कि 25 मार्च 2025 को प्रातः 07:30 बजे पहला मैच कार्मिक विभाग बनाम यांत्रिक (समाडी) विभाग और दूसरा मैच प्रातः 10:30 बजे आर.पी.एफ. बनाम विद्युत विभाग के बीच खेला जाएगा।