/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/vpQlQlHE32njbntgm7N7.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। इज्जतनगर मंडल पर माह फरवरी में सेवानिवृत्त कुल 11 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
सेवानिवृत्ति के बाद भी रेल परिवार का अभिन्न हिस्सा
अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। आप लोगों ने अपना बहुमूल्य समय रेलवे को दिया है। अब आप इन जिम्मेदारियों से मुक्त हो चुँके है। अब आपलोगों को भरपूर समय मिलेगा, जिसके फलस्वरुप आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने स्वास्थ्य पर भी पूरा समय दे पायेंगे। एक नये स्तर से जीवन की शुरुआत कर सकते है। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार आप लोगों के लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर आप बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-सुभाषनगर में अंडरपास बनाने की मांग उठाने पर कैंट विधायक का फूल मालाओं से स्वागत ..
इज्जतनगर मंडल में नई पहल: सेवानिवृत्ति के साथ ही पदोन्नति
विगत कुछ महीनों से मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल पर एक नयी पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस माह में भी कुछ कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ प्रदान किया गया।
इसे भी पढ़ें-देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद को पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि
रेलवे विभाग के अनुभवी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति
सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों में सर्वश्री रमेश प्रसाद गुप्ता, ट्रैकमेन्टेनर-।।/रेलपथ/पीलीभीत; हीरा सिंह,ट्रैकमेन्टेनर-।।/रेलपथ/लालकुआं; प्रीतम सिंह राना, गार्ड मेल/बरेली सिटी; नर सिंह, कांटावाला/बमियाना; मनोहर लाल, स्टेशन अधीक्षक/हल्द्वानी; मनोज दीक्षित, मुख्य कार्यालय अधीक्षक/इज्जतनगर; ज्योति वायलट पोपले, मुख्य मैट्रन/मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर; मीनाक्षी फर्नांडीज, मुख्य मैट्रन/मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर; सुरेश चन्द्र, चिकित्सा परिचर/मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर; अरुण कुमार राय, वरिष्ठ तक्नीशियन/विद्युत/लोको शेड; कुंवरसेन मौर्या, वरिष्ठ तक्नीशियन/इज्जतनगर शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें-जानिए...पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पूरनलाल लोधी किस संगठन के बने प्रदेश महामंत्री
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) भारत भूषण, मुख्य मंडल चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. यू. एस. नाग, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विद्युत (परिचालन) योगेश कुमार, मंडल वित्त प्रबंधक बी. एस. पवार, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री ए. के. बंसल तथा मान्यता प्राप्त यूनियन से रजनीश तिवारी एवं एसोशिएशन के पदाधिकारी सहित कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह के नेतृत्व में किया गया।