Advertisment

चाकू से हमले में घायल मढ़ीनाथ के युवक की लखनऊ में मौत

बरेली शहर के मढ़ीनाथ मोहल्ले में छह दिन पहले चाकू से हमले में घायल हुए युवक सोनू की लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में युवक के पिता श्यामसिंह ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिनमें दो लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है।

author-image
Sanjay Shrivastav
subhashnagar thana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली शहर के मढ़ीनाथ मोहल्ले में छह दिन पहले चाकू से हमले में घायल हुए युवक सोनू की लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में युवक के पिता श्यामसिंह ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिनमें दो लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है। बाकी आरोपियों को पुलिस तलाश रही है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Weather Update : जानिए कैसा रहेगा बरेली का मौसम

28 फरवरी को सरेआम किया गया था हमला

सुभाषनगर थाना क्षेत्र में मढ़ीनाथ मंदिर के पीछे किराए पर रहने वाले सोनू उर्फ विकास का 22 दिसंबर को देवेंद्र नाम के युवक से विवाद हो गया था। तभी से वह सोनू से रंजिश मानने लगा। 28 फरवरी की शाम सोनू सब्जी लेकर अपने घर लौट रहा था। तभी उस पर देवेंद्र कश्यप, मिथुन, मनोज, सुरेश, भीमसेन और टेनी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वहां मौजूद गौरव ने बीचबचाव किया तो हमलावरों ने उसकी गर्दन पर भी चाकू से बार किया। हमले में सोनू बुरी तरह घायल हुआ था। पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़ें-Ahsan Mian: तकवा और परहेजगारी की मिसाल थीं सययदा फातिमा जहरा

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बरेली में सोनू की हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिवार वाले उसे लखनऊ ले गए थे। वहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलने पर उसके परिवार में कोहराम मच गया। उधर, सोनू की मौत होने का पता लगने पर सुभाषनगर पुलिस सक्रिए हो गई। आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी गई। आरोपी परिवार सहित अपने घरों से फरार हैं।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-सेटेलाइट पर गरजा निगम का बुलडोजर, खोखे, ठेले और होर्डिंग्स जब्त

पिता ने छह लोगों के खिलाफ लिखाई थी रिपोर्ट, दो जेल में

सोनू के पिता श्यामसिंह ने हमलावर देवेंद्र कश्यप, मिथुन, मनोज, सुरेश, भीमसेन और टेनी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुभाषनगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी भीमसेन और देवेंद्र को जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपी देवेंद्र ने बताया कि सोनू ने 22 दिसंबर को उस पर हमला किया था। तभी से उनके बीच मनमुटाव चल रहा है।

Advertisment
Advertisment