Advertisment

राणा सांगा के सम्मान में महाकाल भारतीय सेना का प्रदर्शन, फूका पुतला

श्री महाकाल भारतीय सेना ने आज राणा सांगा जी के सम्मान में चौकी चौराहे पर प्रदर्शन कर समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद राम जी लाल सुमन का पुतला दहन किया।

author-image
Shivang Saraswat
Mahakal Indian Army
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

श्री महाकाल भारतीय सेना ने आज राणा सांगा जी के सम्मान में चौकी चौराहे पर प्रदर्शन कर समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद राम जी लाल सुमन का पुतला दहन किया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत शर्मा ‘लल्ला भैया’ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि राम जी लाल सुमन ने 12 तारीख से पहले राणा सांगा जी और हिंदू समाज से माफी नहीं मांगी, तो महाकाल भारतीय सेना पूरे देश में बड़ा आंदोलन करेगी। साथ ही 5000 कार्यकर्ताओं के साथ आगरा कूच किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सपा सांसद राम जी लाल सुमन की होगी।

प्रदर्शन के दौरान संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष: कृष्ण प्रजापति

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष: वैभव पाराशरी

जिला अध्यक्ष: रामबाबू त्रिपाठी

क्षेत्रीय महामंत्री: रविंद्र शर्मा

जिला महामंत्री: सौरभ पाल

अन्य कार्यकर्ता: मानव राजपूत, विनय प्रताप सिंह, प्रियांशु, विक्की, सिब्बु, शंकर, गोलू, प्रशांत, राघव मिश्रा, मोहम्मद नाजिम, अनमोल गुप्ता, रितिक गुप्ता, सूरजपाल, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक भारद्वाज आदि।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राणा सांगा जी का अपमान बर्दाश्त न करने की बात कही। संगठन ने साफ किया कि यदि जल्द ही माफी नहीं मांगी गई, तो देशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-बरेली में 'सौगात-ए-मोदी' किट वितरण की शुरुआत

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment