/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/wfJyUZcBzjmFA670EhDX.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के चलते पूर्वोत्तर रेलवे ने भिवानी प्रयागराज एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट किया है। इसके अलावा कई ट्रेनों में दोनों ओर लोकाे (इंजन) लगाने का फैसला किया है। रेलवे ने यह फैसला शंटिंग और रिवर्सल से बचने के लिए लिया है।
इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के मुताबिक भिवानी से 17 से 27 फरवरी तक चलने वाली 14118 भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 9:40 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी। वहीं प्रयागराज जंक्शन से 18 से 28 फरवरी तक चलने वाली 14117 प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस, प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 18:20 बजे चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly Junction : ट्रेन में यात्रियों के बीच मारपीट, अस्पताल में भर्ती
इन गाड़ियों के दोनों तरफ लगाए जाएंगे लोको
महाकुंभ के चलते कई ट्रेनों में दोनों तरफ इंजन लगाया जाएगा ताकि रिवर्सल की दिक्कत से बचा जा सके। इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के मुताबिक टनकपुर से 18 से 27 फरवरी तक चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर, टनकपुर से 18 से 27 फरवरी तक चलने वाली 15074 टनकपुर-सिगरौली, शक्तिनगर से 19 से 28 फरवरी तक चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर और सिगरौली से 19 से 28 फरवरी तक चलने वाली 15073 सिगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में रिवर्सल से बचने के लिए आगे पीछे दोनों तरफ लोको लगाया जाएगा।