/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/LqhA1sJkNZm9x5tS9EJM.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।लखनऊ से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया। घटना बरेली जंक्शन पर सामने आई, जहां यात्रियों ने इसकी शिकायत जीआरपी से की। जीआरपी ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : घर में सो रहे बुजुर्ग पर चाकू से हमला, अज्ञात हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम
बालामऊ के पास बढ़ा विवाद, पुलिस सतर्क
जीआरपी के अनुसार, जब ट्रेन बालामऊ स्टेशन के पास पहुंची, तो यात्रियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन से अधिक यात्री घायल हो गए। स्थिति बिगड़ने पर कुछ यात्रियों ने रेलवे पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की।
इसे भी पढ़ें-राजस्व वादों का निस्तारण न करने पर एसीएम फर्स्ट और नायब तहसीलदार से स्पष्टीकरण तलब
जैसे ही ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची, यात्रियों ने तुरंत जीआरपी को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने झगड़े में शामिल यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें-Corruption in Bareilly : Marksheet चाहिए तो 500 रुपये घूस लाइए, जनप्रतिनिधि भी बने शिकार
जीआरपी इंस्पेक्टर बोले – जल्द सामने आएगा सच
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना बालामऊ स्टेशन के पास हुई थी। अब तक किसी भी यात्री ने औपचारिक रूप से तहरीर दर्ज नहीं कराई है, लेकिन घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने मौके पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है और झड़प के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यदि कोई शिकायत दर्ज होती है, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जीआरपी ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।