Advertisment

Mahan Kumbh : प्रयागराज से लौटते हुए बस की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर ,16 यात्री घायल

फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार रात एक सड़क हादसा हो गया। इससे चालक समेत 16 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको खिरका सीएचसी भिजवाया।

author-image
Sudhakar Shukla
kumbh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार रात एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की बस नेशनल हाईवे पर ठिरिया खेतल के पास रोड किनारे खड़ी गन्ना लदी पंक्चर ट्रॉली से टकरा गई। इससे चालक समेत 16 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको खिरका सीएचसी भिजवाया।

इसे भी पढ़ें-electricity bill recovery : कहां कितनी की वसूली... रोजाना देना होगा हिसाब

गन्ने से भरी ट्रॉली से टकरा गई।

Advertisment

रविवार रात प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तराखंड के ऋषिकेश जा रही थी। फतेहगंज पश्चिमी के पास सोमवार रात साढ़े दस बजे गांव ठिरिया खेतल के सामने बस सड़क किनारे खड़ी गन्ने से भरी पंक्चर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में ऋषिकेश निवासी राजेश्वरी, विनीता नेगी, शामली निवासी अशोक राणा, देहरादून निवासी विमला देवी, माहेश्वरी, कांति देवी, लोकमाया, अनीता, नीलम कुमारी, चंद्रकला, हेमा देवी समेत 16 श्रद्धालु घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें-civil lines में युवती से छेड़छाड़, एक आरोपी दबोचा

ऋषिकेश से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कराने ले गई थीं।

Advertisment

पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी को बस से बाहर निकालकर खिरका सीएचसी भिजवाया। हालत गंभीर होने पर चालक अशोक राणा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी ऋषिकेश से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कराने ले गई थीं। नौ फरवरी को स्नान के बाद रात में ही वे ऋषिकेश लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। इस दौरान वहां जाम भी लग गया। पुलिस ने रोड को वन वे करके और ट्रॉली को क्रेन से सीधा कराकर जाम खुलवाया।

Advertisment
Advertisment