/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/QdFerz44dP7MeHSva0yL.jpg)
बरेली, वाईबीएन सवांददाता
बरेली में ऑल इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन की ओर से रविवार को प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापदम नंद जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सैदपुर हॉकिन्स स्थित मंडल संगठन सचिव विनोद श्रीवास्तव के आवास पर एक विचारगोष्ठी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संगठन जिलाध्यक्ष अमर नंद श्रीवास्तव ने की।
गोष्ठी में ऑल इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के बरेली मंडल अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव सविता ने कहा कि महापदम नन्द ने केंद्रीय शासन प्रणाली की नींव रखी। उनके पास विशाल सेना और अकूत संपत्ति थी। इसलिए उन्हें महापदम नंद बोला गया। उनका साम्राज्य गंगा की घाटियों तक फैला था, जिसमें अफगानिस्तान, भूटान, म्यांमार, वर्मा आदि शामिल थे। इसलिए उन्हें प्रथम चक्रवर्ती सम्राट कहा गया।
मगध पर आक्रमण करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया सिकंदर
जिलाध्यक्ष अमर नंद श्रीवास्तव ने कहा महापदम नंद ने नंदवंश की स्थापना की। उनकी इतनी विशाल सेना थी, जिसके डर से सिकंदर भी मगध पर आक्रमण करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और वापस लौट गया था। सेन, सविता, श्रीवास्तव, नंद समाज के लोगों ने महापदननंद के बहाए मार्ग पर चलकर अपना वर्चस्व कायम रखना चाहिए।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
संगोष्ठी में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र श्रीवास्तव सविता,जितेंद्र श्रीवास्तव सविता,देवकी नंदन श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, प्रभाकर श्रीवास्तव, हरिशंकर श्रीवास्तव, अभिषेक आनंद, राजेन्द्र कुमार, चंद्रसेन श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, बुधपाल श्रीवास्तव, रक्षपाल श्रीवास्तव, अनुज कुमार, महीपाल सिंह, गौरव प्रसाद आदि रहे।
यह भी पढ़ें-कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम... मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us