/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/kZGfooLsxuLqL3QQFgfi.jpg)
बरेली।थाना इज्जतनगर के बैरियर 2 चौकी क्षेत्र के ग्राम मुडिया अहमद नगर स्थित सहारा ग्राउंड में हुई गौकशी की घटना के संबंध में पुलिस कार्रवाई में लापरवाही सामने आई हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें-देवर ने भाभी का हाथ तोड़ा, मृतक की सरकारी नौकरी को लेकर हो रही बहस
मामले की होगी जांच, एसएसपी के निर्देश
एसएसपी के निर्देशानुसार इस मामले में गंभीरता से जांच होगी और लापरवाही बरतने वाले अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती हैं। एसएसपी ने लापरवाही और अभिसूचना संकलन में चूक के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए यह फैसला लिया। तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई हैं।
इसे भी पढ़ें-गुड्डू और रिदम ने अपनी प्रतिस्पर्धा में जीते दो स्वर्ण पदक
पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ हैं। यह कार्रवाई इसलिए कि गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो। चौकी प्रभारी बैरियर 2, इन्द्रपाल सिंह, सिपाही शोभाराम और दिनेश को निलंबित कर दिया गया हैं। तीनों पर जांच के आदेश दिए गए हैं।