/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/VrDV56OJw4sBFI6v8siJ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
सिद्धयोग शक्ति दरबार ट्रस्ट के प्रांगण में गुरुदेव गोविन्द और गुरुमाता आस्था के सानिध्य में मंत्रजाप एवं ध्यान साधना से रविवार, 23 मार्च 2025 को आयोजित किया गया। इस दौरान साधकों ने गुरुमंत्र का जाप किया और ध्यान की गहराइयों में उतरते चले गए। गुरुमाता आस्था ने बताया कि सिद्धयोग शक्ति दरबार ट्रस्ट में प्रत्येक रविवार दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक और गुरुवार शाम 6:00 से 7:30 बजे तक नियमित मंत्रजप एवं ध्यान कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें कोई भी श्रद्धालु भाग ले सकता है।
गुरुदेव गोविन्द ने अपने संबोधन में कहा,
"कलियुग केवल नाम अधारा, सुमरि सुमरि नर उतरहीं पारा"
कलियुग में मंत्रजाप ही मोक्ष का एकमात्र साधन
उन्होंने बताया कि इस कलियुग में मनुष्य केवल मंत्रजाप के माध्यम से अपने सभी दुखों और व्याधियों से मुक्ति पाकर जीवन के परम लक्ष्य मोक्ष को प्राप्त कर सकता है। जो साधक नियमित गुरुमंत्र का जाप करता है, वह जीवन की समस्त चुनौतियों को पार कर आत्मज्ञान की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने रामचरितमानस का संदर्भ देते हुए कहा "मंत्र महामणि विषय ब्याल के, मेटत कठिन कुअंक भाल के"
अर्थात, मंत्र एक महामणि की तरह कार्य करता है, जो जीवन के समस्त दुखों को दूर कर सुख और शांति प्रदान करता है।
इसके अलावा आगामी रविवार, 29 मार्च 2025 से नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन शाम 5:00 से 7:00 बजे तक मंत्रजप एवं ध्यान साधना और रात 7:30 बजे से हवन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में इष्टदेव बाबा बटुकनाथ और मां संतोषी की आरती संपन्न हुई तथा सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। साधकों ने गुरुदेव और गुरु मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।
आध्यात्मिक समागम में श्रद्धालुओं की अपार उपस्थिति
इस आयोजन में उत्कर्ष अग्रवाल, रिचा मेहरोत्रा, स्वाति अग्रवाल, शशि मिश्रा, अवनीश मिश्रा, कमल मेहरोत्रा, राजीव शर्मा, मुनीश राजपूत, विमल मेहरोत्रा, सुमिधा मेहरोत्रा, नेहा मिश्रा, प्रियंका कपूर, पुष्पी शर्मा, पूनम अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, अनामिका मेहरोत्रा, हर्षित अग्रवाल, मनोज सक्सेना, अमर सिंह, सुकेश सक्सेना, विपिन शंखधर, कपिल, स्वजल कपूर, अपूर्व अग्रवाल, मधुरलता वर्मा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।