Advertisment

सिद्धयोग शक्ति दरबार में सामूहिक ध्यान साधना का आयोजन, वाचकों ने युवाओं के लिए ध्यान बताया बेहद महत्वपूर्ण

सिद्धयोग शक्ति दरबार में सामूहिक ध्यान साधना का आयोजन किया गया। गुरुदेव गोविंद और गुरुमां आस्था ने साधकों को ध्यान कराया। तनाव उनके मन पर हावी रहता है। यह एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है।

author-image
Sudhakar Shukla
yoga
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली। सिद्धयोग शक्ति दरबार में सामूहिक ध्यान साधना का आयोजन किया गया। गुरुदेव गोविंद और गुरुमां आस्था ने साधकों को ध्यान कराया। गुरुदेव गोविंद ने साधकों को बताया कि अधिकतर युवा या तो पढ़ाई या फिर नौकरी को लेकर चिंतित रहते हैं, उनमें धैर्य का अभाव होता है, जीवन के प्रति असुरक्षा की भावना बनी रहती है, तनाव उनके मन पर हावी रहता है। यह एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। कई युवा तो इस समस्या के कारण आत्महत्या भी कर लेते हैं।

इसे भी पढ़ें-16 फरवरी को महासभा ने रखा है बसंतोत्सव का आयोजन

तनाव से छूटकारा पाने के लिए ध्यान का बड़ा योगदान

उन्होंने कहा कि ध्यान युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसके जरिये मानसिक तनाव दूर किया जा सकता है लेकिन ध्यान किसी सदगुरु के माध्यम से ही किया जाना चाहिए। जब कोई युवा किसी आध्यात्मिक सिद्धगुरु के निर्देशन में ध्यान करेगा तो उसे सिद्धगुरु की शक्तिपात किरणें मिलेगी और उसके जीवन को सही दिशा मिलेगी मगर आजकल के युवा टीवी चैनलों, यूट्यूब को देखकर ध्यान लगाने का अभ्यास करते हैं जो कि सर्वथा गलत है।

इसे भी पढ़ें-श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथा व्यास पंडित निर्मल द्विवेदी ने सुनाई भगवान कृष्ण के अवतार की कथा

30 वर्षों से विभिन्न ध्यान कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।

गुरुमाता आस्था ने कहा कि सिद्धयोग शक्ति दरबार पिछले 30 वर्षों से विभिन्न ध्यान कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। ध्यान से युवा साधकों का जीवन संतुलित होता जा रहा है। दोपहर 12:00 बजे से शुरू होकर 3:00 बजे तक चले इस समागम के बाद मंदिर प्रांगण में इष्ट देव बाबा बटुकनाथ और मां संतोषी की प्रार्थना व आरती संपन्न हुई और प्रसाद वितरण हुआ।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-रिद्धिमा दे रहा फोटोग्राफी की बारीकियां भी सीखने का मौका, भारतीय संगीत और कला के संरक्षण का प्रयास

कार्यक्रम में उपस्थित रहे कई लोग

कार्यक्रम में उत्कर्ष अग्रवाल, रिचा मेहरोत्रा, स्वाति अग्रवाल, आंशिका अग्रवाल, शशि मिश्रा, अवनीश मिश्रा, देवेश मिश्रा, कमल मेहरोत्रा, राजीव शर्मा, मुनीश राजपूत, विमल मेहरोत्रा, स्वजल कपूर, पीयूष मिश्रा, धर्मेंद्र सिन्हा, हर्षित अग्रवाल, सुमिधा मेहरोत्रा, नेहा मिश्रा, प्रियंका कपूर, पुष्पी शर्मा, मधु, पूनम अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, अनामिका मेहरोत्रा, मनोज सक्सेना, अमर सिंह, मुन्नी शर्मा आदि रहे।

Advertisment
Advertisment