Advertisment

गोरखपुर में मेगा ब्लॉक, रेलवे ने 122 ट्रेनें कीं निरस्त, 22 दिन तक यात्रियों को झेलनी पड़ेगी परेशानी

गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच प्री और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने 12 अप्रैल से तीन मई तक 22 दिनों के लिए मेगा ब्लॉक लिया है। इस दौरान गोरखपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम भी होगा।

author-image
KP Singh
train

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Bareilly News : गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट स्टेशन के बीच प्री और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने 12 अप्रैल से तीन मई तक 22 दिनों के लिए मेगा ब्लॉक लिया है। रेलवे की ओर से लिए गए अब तक के सबसे बड़े ब्लॉक के दौरान गोरखपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम भी होगा। इस दौरान गोरखधाम और एलटीटी एक्सप्रेस समेत 122 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 22 दिन तक चलने वाले इस मेगा ब्लॉक की वजह से लखनऊ-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, भोपाल, वाराणसी, प्रयागराज आदि जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

रेलवे डोमिनगढ़-गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के तहत 12 से 16 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक, 27 अप्रैल से 3 मई तक नॉन इंटरलॉक और 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण को लेकर ब्लॉक लिया है। इस दौरान कई ट्रेनों को रि-शिड्यूल, शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजिनेट किया है।

मेगा ब्लॉक के दौरान गोरखपुर से 12 अप्रैल से 5 मई तक चलने वाली 15081 गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस, 15082 गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 05578 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल, 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस, 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस और 05049 छपरा-अमृतसर निरस्त रहेगी।

इसके अलावा 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बढ़नी स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बढ़नी से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों का बदला मार्ग 

Advertisment

12 अप्रैल से 3 मई तक 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा, भटनी, मऊ, वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन, बनारस, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जौनपुर, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, औंड़िहार, मऊ, भटनी, छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

15 अप्रैल से 2 मई तक 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जौनपुर, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, औंड़िहार, मऊ, भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस, 12212 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15114 छपरा-गोमती नगर एक्सप्रेस, 15113 गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस, 05305 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल भी बदले मार्ग से चलाई जाएगी।

मुरादाबाद और फिरोजपुर मंडल में ये ट्रेनें चलाई जाएंगी बदले मार्ग से

मुरादाबाद मंडल में हकीमपुर-कैलासा स्टेशन और अमरोहा-काफुरपुर स्टेशन के बीच अंडरपास निर्माण के लिए 10 अप्रैल को कैलासा रेलखंड और 14 व 17 अप्रैल को अमरोहा-काफुरपुर रेलखंड में ब्लॉक के चलते 15910 अवध असम एक्सप्रेस, 20504 राजधानी एक्सप्रेस, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। इसके अलावा नौ ट्रेनों का संचालन देरी से किया जाएगा। 

Advertisment

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जालंधर छावनी स्टेशन पर पुनर्विकास के कार्य की वजह से ब्लॉक से ट्रेनों का पुनर्निर्धारण, नियंत्रण और मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। इस दौरान 8, 13, 15, 18 अप्रैल को 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। 19 अप्रैल को 14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस लालकुआं से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर और फिरोजपुर मंडल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 18 अप्रैल को 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल छपरा से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर और फिरोजपुर मंडल में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

राज्यरानी एक्सप्रेस को किया गया बहाल

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए निरस्त की गई 22453/22454 लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन बहाल कर दिया है। लखनऊ जंक्शन से 9 अप्रैल और मेरठ सिटी से 10 अप्रैल को राज्यरानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी।

यार्ड से हटेगा आरआरआई केबिन

indian railway : गोरखपुर मंडल में यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य के तहत रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) केबिन को प्लेटफॉर्म नौ के पास शिफ्ट किया जाएगा। नए भवन में स्थापित आरआरआई केबिन पूरी तरह से डिजिटल फॉर्म में होगा। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग (ईआई) लगने से कंप्यूटर पर क्लिक करते ही प्वाइंट बनेगा और ट्रेनों को सिग्नल दिया जा सकेगा। इससे सिग्नल और प्वाइंट फेल होने की समस्या दूर होगी साथ ही अधिक से अधिक ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- टेंडर घोटला : गड़बड़ी करने वालों पर कैसे आएगी आंच, जब जूनियर करेंगे सीनियर की जांच

bareilly bareilly news indian railway
Advertisment
Advertisment