/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/xKepN8QlqAmfwW7JRq2n.jpg)
Photograph: (Media Cell MJPRU)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के छात्र दीपांशु दीप ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भाषण दिया। उन्होंने विधानसभा में संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर अपना वक्तव्य दिया।
युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा छात्र संसद प्रतियोगिता के समापन समारोह में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के छात्र दीपांशु दीप ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के सामने संविधान के 75 वर्षों की यात्रा विषय पर प्रभावी भाषण दिया। कार्यक्रम 28 और 29 मार्च को लखनऊ विधानसभा परिसर में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित शिक्षा मंत्री, खेल मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
विधानसभा में बरेली मंडल का किया प्रतिनिधित्व
बरेली मंडल से पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर और बरेली जिलों के कुल 10 प्रतिभागियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया था। इनमें महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र दीपांशु दीप ने अपने प्रभावी भाषण से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनके भाषण के बाद पूरे सदन ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया, जो उनके असाधारण प्रदर्शन का प्रमाण था।
संविधान की 75 वर्षों की यात्रा पर डाला प्रकाश
दीपांशु दीप ने अपने भाषण में भारतीय संविधान के 75 वर्षों के गौरवशाली सफर पर प्रकाश डालते हुए इसके विकास, मूल्यों और युवाओं की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता को समझाते हुए आधुनिक समय में इसकी प्रासंगिकता पर जोर दिया। उनके भाषण में युवाओं के लिए संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान भी शामिल था।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने जताई खुशी
दीपांशु दीप की इस उपलब्धि पर महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। कुलसचिव संजीव कुमार सिंह ने भी दीपांशु के प्रदर्शन की सराहना की। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव, प्रोफेसर संजय गर्ग, प्रोफेसर एसके पांडेय, डॉ. अमित सिंह, डॉ. ज्योति पांडे, डॉ. पवन कुमार सिंह सहित समस्त शिक्षक समुदाय ने दीपांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राज्य स्तर पर प्रसारित हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विधानसभा से लाइव टेलीकास्ट किया गया, जिससे पूरे राज्य के युवाओं को इस प्रेरणादायक आयोजन को देखने का अवसर मिला। यह कार्यक्रम युवाओं को संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से परिचित कराने की दिशा में एक सराहनीय पहल थी।
युवा शक्ति को समर्पित कार्यक्रम
यह कार्यक्रम देश के युवाओं को संसदीय प्रक्रियाओं से अवगत कराने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस आयोजन ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय परिवार दीपांशु दीप की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है और भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की अपेक्षा रखता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने का संकल्प व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मुख्य और प्रोफेशनल परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के संकलन केंद्र बनाए