Advertisment

क्रेडिट कैंप में 60 से ज्यादा लाभार्थियों को मिला तत्काल ऋण, जानिए अगला किस तहसील में लगेगा

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत लगे तहसील स्तरीय क्रेडिट कैंप का शुभारंभ संजय कम्युनिटी हॉल में किया। इस दौरान 60 से अधिक लाभार्थियों का तत्काल ऋण स्वीकृत किया गया। 

author-image
KP Singh
क्रेडिट कैंप

Photograph: (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बरेली)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत लगे तहसील स्तरीय क्रेडिट कैंप का शुभारंभ संजय कम्युनिटी हॉल में किया। इस दौरान 60 से अधिक लाभार्थियों का तत्काल ऋण स्वीकृत किया गया। 

कैंप में बैंकर्स और आवेदकों में समन्वय स्थापित कर ऋण स्वीकृत कराए गए और वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने, किसी भी लोन को लंबित न रखने और बैंकों को अधिकाधिक लोन वितरित करने के निर्देश दिए। यह योजना शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण साधन है। 

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि क्रेडिट कैंप में लगभग 400 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। 60 से अधिक लाभार्थियों को तत्काल ऋण स्वीकृति एवं वितरण कराया गया। डेढ़ दर्जन से अधिक सप्लायर्स उपस्थित हुए, जिनके माध्यम से अभ्यर्थियों की समस्या का समाधान करते हुए तत्काल कोटेशन उपलब्ध कराए।

8 अप्रैल को फरीदपुर तहसील में लगेगा कैंप

Advertisment

उपायुक्त उद्योग विकास यादव ने बताया कि दूसरे क्रेडिट कैंप का आयोजन 8 अप्रैल को तहसील फरीदपुर में किया जाएगा। इस दौरान परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंकों के प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Bareilly News : पावर कारपोरेशन : कैशियर का था जालसाजों से गठबंधन, आंख मूंदकर चेक कर लेता था जमा... और लुट रहे थे उपभोक्ता

bareilly bareilly news
Advertisment
Advertisment