/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/hm7FwNlKgNzbuCwPaN25.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
आंवला के सपा सांसद नीरज मौर्य के अंदरखाने भाजपा नेताओं से गुटरगूं करने से पूरी समाजवादी पार्टी परेशान है। रुहेलखंड मंडल के बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि नीरज मौर्य 2027 का विधानसभा चुनाव अपनी पत्नी को हर हाल में
जलालाबाद विधानसभा सीट से लड़ाएंगे। फिर चाहे वह भाजपा के टिकट पर लड़ें या सपा के। अगर सपा टिकट नहीं देगी तो इसके लिए उन्होंने लोकसभा चुनाव जीतने के तुरंत बाद भाजपा नेताओं के साथ गलबहियां करनी शुरू कर दीं। नीरज मौर्य की अवसरवादिता से सशंकित सपा नेता उनकी कार्यप्रणाली से परेशान हैं।
अब सांसद नीरज मौर्य को लेकर एक ताजा मामला भी समाजवादी पार्टी के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। समाजवादी पार्टी के टिकट पर आंवला से लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद नीरज मौर्य ने सबसे पहले तो दिल्ली में सांसद कोटे से आवास दिलाने में दिग्गज भाजपा नेता के लिए पत्र लिखा। वहीं दूसरी ओर सपा के मूल वोटर समझे जाने वाले एक यादव प्रधान समेत दो यादवों पर भमोरा थाना क्षेत्र में मामूली बात पर मुकदमा दर्ज करा दिया। एक नवंबर 2024 की घटना है। गांव सेंधा थाना भमौरा निवासी प्रधान विश्राम सिंह यादव शाम साढ़े छह बजे पत्नी को दवा दिलाकर लौट रहे थे। प्रधान विश्राम सिंह यादव की मौर्य बिरादरी के बसंत कुमार मौर्य से ई रिक्शा खड़ा करने को लेकर कहासुनी हो गई। विश्राम सिंह गांव इस्लामाबाद के रहने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार (मौर्य और यादव) दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने के बाद मौर्य समाज के लोगों ने सांसद नीरज मौर्य को फोन करके झगड़े की जानकारी दी। प्रधान विश्राम सिंह यादव के अनुसार नीरज मौर्य ने भमौरा थाने पहुंचकर पुलिस पर उनके समेत यादव समाज के दो लोगों पर तुरंत मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाया। भमोरा पुलिस ने जब सपा सांसद का दबाव नहीं माना तो सांसद ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए अंदरखाने भाजपा के एक बड़े सजातीय नेता की मदद ली। प्रधान विश्राम सिंह यादव ने आंवला में 2024 का लोकसभा चुनाव सपा को लड़ाने की दुहाई देकर दोनों पक्षों में समझौता कराने की गुहार की। मगर, सांसद नीरज मौर्य ने किसी भी सपा नेता की नहीं सुनी। प्रधान के अनुसार-जब उनकी पार्टी के पूर्व सांसद ने फोन करके दोनों पक्षों में समझौता कराने की बात सांसद से कही तो सांसद नीरज मौर्य बोले-यादवों पर दो चार मुकदमें दर्ज हो जाने दो। तभी यह ठीक रहते हैं। नहीं तो दूसरों को परेशान करते हैं। आप क्यों परेशान हो रहे हैं। प्रधान विश्राम सिंह यादव के अनुसार सपा के तमाम बड़े नेताओं के समझाने के बाद भी उनके समेत दो यादवों पर मामूली कहासुनी में बीएनएस की धारा 115 ( 2), 352 और 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज हो गया। इस मामले में यंग भारत के संवाददाता ने सांसद नीरज मौर्य के मोबाइल नंबर 9499100427 पर संपर्क करके उनका पक्ष जानने की कोशिश की। लेकिन उनका नंबर नहीं उठा।
मैं यादव हूं, इसलिए सांसद ने मुकदमा लिखाया
गांव इस्लामनगर के प्रधान विश्राम सिंह यादव का कहना है कि मेरा मौर्य समाज के लोगों से कोई झगड़ा नहीं था। मामूली सी बात थी। ई रिक्शा में बाइक की टक्कर लगने से वह लोग नाराज हो गए थे। मगर, हमारी ही पार्टी के सांसद ने इस छोटी सी बात को बड़ा बनाकर मेरे समेत दो यादवों पर आंवला गेस्ट हाउस में रुककर मुकदमा दर्ज कराया। जबकि मैने लोकसभा चुनाव में नीरज मौर्य के लिए 12 गांवों में घर-घर जाकर वोट मांगे। फिर भी सांसद नीरज मौर्य ने मुझ पर सिर्फ इसलिए मुकदमा लिखाया क्योंकि मैं और मेरे एक साथी यादव थे। मैं सांसद के पास भी अपनी बात रखने गया। मगर, उन्होंने न मेरी सुनी। न ही सपा के किसी बड़े नेता की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/RsOEpjqAOZbBLiZH2w5H.jpg)
अबकी बार चुनाव लड़े तो हराने के लिए करुंगा जनसंपर्क
इस्लामनगर के प्रधान विश्राम सिंह का कहना है कि वह अपने जीवनकाल में हमेशा से समाजवादी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं। हमेशा सपा को चुनाव लड़ाया है। मगर, सपा ने अबकी बार अगर नीरज मौर्य को आंवला से टिकट दिया तो मैं अकेला ही नहीं, यादव समाज के सभी प्रधान, बीडीसी और अन्य वोटर नीरज मौर्य को चुनाव हराने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। प्रधान विश्राम सिंह यादव तो सांसद नीरज मौर्य से यहां तक गुस्सा हैं कि वह कहते हैं कि नीरज मौर्य या उनके परिवार का कोई भी व्यक्त जहां से भी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगा तो वह उनको हराने के लिए वहां तक जाएंगे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)