Advertisment

नगर निगम: छह महीने से उड़ती धूल, ठेकेदार काम शुरू करवाकर गए भूल

नगर निगम के ठेकेदार राजीव ट्रेडर्स की पहुंच ऊपर तक है। उनकी बनाई सड़क एक साल भी नहीं चलती। मगर, नगर निगम से ऑनलाइन टेंडर राजीव ट्रेडर्स को ही मिलता है। आगे भी मिलेगा।

author-image
Sudhakar Shukla
Municipal Corporation Dust
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

नगर निगम में सड़क और नाली निर्माण के कामों में कुछ ठेकेदारों ने ऊपर तक अपनी सेटिंग बना रखी है कि वह जैसे चाहे, वैसे काम करें। सड़क मर्जी हो तो खोदकर महीनों तक डाल दें। या फिर चाहे जितनी घटिया गुणवत्ता की सड़क बनाएं। मगर, नगर निगम से टेंडर उनको ही मिलेगा। मामला कमीशन का जो ठहरा।

सड़क निर्माण में देरी और गुणवत्ता की चिंता

अब राजीव ट्रेडर्स को ही लीजिए। संजय नगर में बजरंग ढाबा से संजय नगर मोड़ तक सवा दो करोड़ की लागत से सीसी रोड बना रहे हैं। मगर, पांच महीने से सड़क खुदी पड़ी है। एक तरफ की भी रोड पूरी तरह से नहीं बन पाई है। कार या बाइक से निकलते समय राहगीर गड्ढों में हिचकोले खाने को मजबूर हैं। 800 मीटर लंबी सीसी रोड है। नगर निगम के सूत्रों का कहना है कि यह सीसी रोड पीडब्ल्यूडी के निर्धारित मानक के अनुरुप नहीं बन रही हैं। न तो सड़क निर्माण में निर्धारित मानक के अनुसार सामग्री लग रही है। न ही समय से निर्माण पूरा हो पा रहा है। इस वजह से संजय नगर तिराहा से बजरंग ढाबे तक रोजाना सफर करने वाले राहगीर और सौ से अधिक दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि न तो ठेकेदार रोजाना पानी का छिड़काव करते हैं, न ही समय से काम पूरा कर रहे हैं। पानी का छिड़काव न होने की वजह से धूल के गुबार दुकानदारों में सांस, खांसी जैसी बीमारी होने लगी है। वहीं राजीव ट्रेडर्स के मालिक राजीव सक्सेना का कहना है कि अभी एक तरफ से सड़क का निर्माण पूरा हो पाया है। कम से कम एक से डेढ़ महीना लगेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें-Bareilly News: अवैध कब्जा कर बनाई गईं 10 दुकानें सील, नगर निगम ने की कार्रवाई, दुकानदारों में आक्रोश

bareilly nagar nigam
Advertisment
Advertisment