Advertisment

नगर निगम : कुत्तों को पकड़ने के लिए हर साल लाखों हो रहे खर्च फिर भी आतंक से नहीं मिल रही निजात

बरेली में आवारा कुत्तों के आंतक से निजात दिलाने के लिए नगर निगम हर साल करीब 20 से 30 लाख रुपये खर्च कर रहा है फिर भी इससे निजात नहीं मिल रहा है। पार्षद राजेश अग्रवाल ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर इस मामले की जांच की मांग की है। 

author-image
KP Singh
आवारा कुत्ते
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Bareilly News : बरेली में आवारा कुत्तों के आंतक से निजात दिलाने के लिए नगर निगम हर साल करीब 20 से 30 लाख रुपये खर्च कर रहा है फिर भी इससे निजात नहीं मिल रहा है। पार्षद राजेश अग्रवाल ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर इस मामले की जांच की मांग की है। 

नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम के लेखा विभाग से पांच साल से एजेंसी को गलत भुगतान किया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में 27,53,445 लाख का भुगतान किया है। 2022-23 के वित्तीय वर्ष में करीब 19 लाख, 2023-24 में 30 लाख रुपये से अधिक का भुगतान कुत्ते पकड़ने के नाम पर एजेंसी को किया गया। अगर इस मामले की जांच की जाए तो बड़ा गोलमाल सामने आएगा। 

कागजों में चल रहा कुत्ते पकड़ने का काम

Advertisment

पार्षद ने कहा कि bareilly nagar nigam में कुत्तों को पकड़ने का काम केवल कागजों में चल रहा है, जबकि हकीकत कुछ और है। शहर के लोग कुत्तों से परेशान हैं। आवारा कुत्तों के हमले से आए दिन लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्होंने बोर्ड बैठक में भी मामले की जांच की मांग की थी।

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन : कैशियर का था जालसाजों से गठबंधन, आंख मूंदकर चेक कर लेता था जमा... और लुट रहे थे उपभोक्ता

bareilly bareilly news bareilly nagar nigam
Advertisment
Advertisment