/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/4XYg0yGzwoeN4ha4ZTeU.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
सीएमओ की साजिश के चलते हटाए गए उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी
पदाधिकारियों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सीएमओ से साजिश के चलते उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी संचित शर्मा को पद से हटा दिया। उनकी जगह पर नैन सिंह को उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी को चार्ज दिला दिया, लेकिन इस बात से कोई राजी नहीं हुआ। पिछले दिनों इसको लेकर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से बात करके सफाई कर्मचारी, सफाई नायक, स्टोर आदि का चार्ज संचित शर्मा को देने की मांग की थी, और उन्हें तुरंत रिलीव करने की बात कही थी, लेकिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इस समझौते के विपरित जाकर निर्णय लिया।
इसे भी पढ़ें-पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार का ट्रेन से मोबाइल चोरी
नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पद से हटाने की मांग
कर्मचारी यूनियन ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी भानुप्रकाश को उनके पद से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि उनकी जगह पर किसी और को स्वास्थ्य अधिकारी का चार्ज दिया जाए। वहीं उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी का चार्ज संचित शर्मा को दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो कर्मचारी नगर निगम में आंदोलन करेंगे। मेयर उमेश गौतम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मामले की जांच करवाकर निर्णय लिया जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us