/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/9sl0A6VVhlRkiLV82BQL.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली। अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार का मोबाइल चोरी हो गया। वह बरेली से लखनऊ तक ए-1 कोच में सफर कर रहे थे। मोबाइल चोरी होने की सूचना मिलते ही जीआरपी हरकत में आई और ट्रेन में ही आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास से मंत्री का S27 अल्ट्रा समेत तीन मोबाइल बरामद हुए।
इसे भी पढ़ें-डीएम ने तहसील आंवला का किया औचक निरीक्षण
शाहजहांपुर के बाद चोरी का मामला आया सामने
सोमवार शाम को डॉ. अरुण कुमार लखनऊ के लिए रवाना हुए। उनके लिए कोच ए-1 की बर्थ 13, 14, 15 और 16 रिजर्व थी। जैसे ही ट्रेन शाहजहांपुर से निकली उनको महसूस हुआ की उनका मोबाइल S27 अल्ट्रा चोरी हो गया । काफी देर मोबाइल ढूंढने के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो रेलवे कंट्रोल और अधिकारियों को सूचना दी गई।
इसे भी पढ़ें-बिशप मंडल इंटर कॉलेज में लगी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी
चार टीमों को सौंपी गई जिम्मेदारी
मोबाइल की तलाशी के लिए शाहजहांपुर, हरदोई और लखनऊ की आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमों को जांच में लगाया गया। तलाशी के दौरान ट्रेन में ही आरोपी को पकड़ लिया गया।
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में बेरोजगारो को 5 लाख का ऋण
नैनीताल का निवासी आरोपी, भेजा गया जेल
पकड़े गए युवक की पहचान साहिल निवासी गोजाजाली, वनभुलपुरा, नैनीताल के रूप में हुई है। उसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए, जिनमें से एक मंत्री का था। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
क्या कहा अधिकारियों ने
डॉ. अरुण कुमार, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार):
“मेरा मोबाइल ट्रेन में चोरी हो गया था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता से वापस मिल गया।”
प्रशांत वर्मा, एसपी लखनऊ जीआरपी:
“आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से तीन मोबाइल मिले हैं। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।”
मंत्री का मोबाइल लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचा दिया गया।