/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/Fs1e3zgtPTO2GUheSUBS.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे पर पार्सल ठेकेदार दो भाइयों को गोली मारने की घटना के छह दिन बाद वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी नौबत यादव पहले अनुज पांडेय की गोली मारते, इसके बाद पार्सल घर में घुसकर अतुल की कमर पर गोली मारता दिख रहा है।
11 फरवरी की शाम बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे पर प्रतापगढ़ निवासी पार्सल ठेकेदार अनुज पांडेय और उनके भाई अतुल को कुली नौबत यादव ने गोली मार दी थी, इसमें अनुज पांडेय की मौत हो गई थी, जबकि अतुल गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस चौकी के पास हुई इस वारदात से सेटेलाइट बस अड्डे पर खलबली मच गई थी।
यह भी पढ़ें- satellite bus stand पर कुली ने दो ठेकेदारों के गोली मारी, यात्रियों में दहशत
घटना के छह दिन बाद वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें नौबत यादव पहले अनुज को सीने में गोली मारता दिख रहा है, इसके बाद वह पार्सल घर में घुसकर वहां सो रहे अतुल की कमर पर गोली मारता है। गोली चलते ही वहां कंप्यूटर पर काम कर रही युवती बाहर भाग जाती है। पुलिस ने घटना के दिन ही भागने की कोशिश कर रहे कुली नौबत यादव को दबोच लिया था। इस मामले में ठेकेदार के पिता ने सात आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी कुली को कोर्ट में पेश किया था। वहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था।
यह भी पढ़ें- पार्सल ठेकेदार मर्डर केस में सात पर दर्ज हुई FIR, हत्यारों की तलाश
पांच साल से अनुबंध का विरोध कर रहा था आरोपी
इस मामले में प्रतापगढ़ के थाना अंतू सदर इलाके के गांव जूड़ापुर निवासी ठेकेदार के पिता संजय कुमार पांडेय ने मुख्य आरोपी नौबत सिंह, उसके साथी दिनेश यादव, राजन, कामदेव, नन्हे, इसरार और सुनील कश्यप के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
संजय के मुताबिक उनके बेटे अनुज और अतुल ने सेटेलाइट बस अड्डे पर परिवहन निगम के साथ अनुबंध कर रखा था। पांच साल से आरोपी इस अनुबंध के विरोध में थे। वे लगातार अनुज और अतुल को काम बंद कर बरेली से जाने की धमकी देते थे।
यह भी पढ़ें- पुलिस का 1 बार फिर half encounter, पार्सल ठेकेदार का हत्यारोपी गिरफ्तार
पिता को साथियों से मिली घटना की जानकारी
अनुज और अतुल के पिता संजय सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी बेटों के साथियों से मिली। साथियों ने बताया कि 11 फरवरी की शाम करीब छह बजे नौबत यादव पार्सल घर पर आया। उस वक्त अनुज वहां बैठे थे और अतुल पार्सल घर के अंदर तख्त पर सो रहे थे। नौबत यादव ने पहले अनुज के सीने में गोली मारी, फिर पार्सल घर के अंदर सो रहे अतुल पर गोली चला दी।