/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/aM4SuJ5D1EE9YIIuJhqk.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आगामी 10 मई, शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित है। इस संबंध में जनपद न्यायाधीश सुधीर कुमार (अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली) के नेतृत्व व दिशा-निर्देशन में जनपद न्यायालय, बरेली के सभागार में समस्त बैंक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें लोक अदालत की तैयारी और संबंधित मामलों के निस्तारण हेतु आवश्यक रणनीति पर चर्चा की गई।
वादों के त्वरित समाधान पर विशेष बल
बैठक का संचालन अपर जनपद न्यायाधीश निकुंज मित्तल, नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, बरेली द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित बैंक अधिकारियों को लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। मित्तल ने अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उनका त्वरित व पारस्परिक सहमति से समाधान सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया तथा सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे लोक अदालत को जनसहभागिता से प्रभावी एवं सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
लोक अदालत में दर्ज वादों की समीक्षा और सूचना संकलन
प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली सुरेश कुमार दुबे ने जानकारी दी कि बैठक के दौरान विभिन्न बैंकों से आए अधिकारियों से लोक अदालत में दर्ज किए गए वादों की विस्तृत जानकारी एकत्र की गई। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित वादों में अधिकतम संख्या में नोटिस जल्द से जल्द प्रेषित किए जाएं ताकि वादकारी समय पर उपस्थित हो सकें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तैनात पैरा लीगल वॉलंटियर्स को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर आमजन को लोक अदालत की प्रक्रिया, लाभ और महत्व के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
बैठक में लीड बैंक मैनेजर वी.के. अरोड़ा, पंजाब नेशनल बैंक से मदन लाल, यूनियन बैंक से कुलदीप सिंह, केनरा बैंक से अरुण कुमार सिंह, इण्डियन बैंक से अनुज कुमार, एच.डी.एफ.सी. बैंक से निशान्त चौधरी, बड़ौदा यू.पी. बैंक से शरद गंगवार आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यह भी पढ़ें-गुलजार मार्केट ध्वस्तीकरण कांड: कहीं व्यापारी नेता तो दुकानदारों के साथ नहीं खेल रहे थे दोहरा गेम