/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/aWKpdXovTPiYKra85FWB.jpg)
बरेली,वाईबीएनसवांददाता
संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए और सीडीएस की परीक्षा रविवार यानि कि आज है। यह परिक्षा आज 19 केंद्रों पर होगी। दोनों परीक्षाओं में आठ हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रशासन की ओर से सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
एनडीए की परीक्षा दो पालियों में 13 केंद्रों पर आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे और दूसरीपाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक पेपर होगा। वहीं, सीडीएस की परीक्षा तीन पालियों में छह केंद्र पर होगी। इसमें पहली पाली सुबह नौ से 11 बजे तक, दूसरी 12.30 से 2.30 बजे तक व तीसरी शाम चार बजे से छह बजे तक होगी।
सभी 19 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए आर्मी इंटेलिजेंस के साथ ही एसटीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी नजर रखेंगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास दो सौ मीटर के दायरे में फोटो स्टेट, साइबर कैफे की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।--
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
आज जो अभ्यर्थी परीक्षा देने जा रहे हैं, वे अपना एडमिट कार्ड, एक वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) जरूर पास रखें ताकि सत्यापन हो सके।
परीक्षार्थियों को केंद्र पर हर हाल में 30 मिनट पहले पहुंचना है। निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
काला बॉल प्वॉइंट पेन पास रखें। कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या पुस्तक, पर्ची लेकर केंद्र पर न जाएं। किसी भी प्रकार से नियमों का उल्लंघन करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें-शहर में आज क्या है खास जानिए सिर्फ यंग भारत पर