Advertisment

कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में नए सत्र का शुभारंभ हवन के साथ

नैनीताल रोड स्थित कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ के अवसर पर हवन पूजन का आयोजन किया गया।

author-image
Shivang Saraswat
Kanti Kapoor Saraswati Balika Vidya Mandir
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नैनीताल रोड स्थित कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ के अवसर पर एक भव्य हवन पूजन का आयोजन किया गया। यह आध्यात्मिक कार्यक्रम विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें विद्यार्थियों की उन्नति, शुद्ध बुद्धि और विद्यालय की निरंतर प्रगति के लिए आहुतियाँ दी गईं।

कार्यक्रम में विद्यालय की व्यवस्थापिका सरोज अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य अर्चना गहलोत मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। प्रधानाचार्य ने हवन के महत्व को समझाते हुए कहा कि –

“जैसे हमारे संस्कारों में कहा गया है कि प्रातःकाल, भोजन से पूर्व और रात्रि में प्रभु स्मरण आवश्यक है, ठीक वैसे ही नए सत्र के आरंभ से पहले प्रभु का आशीर्वाद लेकर वर्ष की पढ़ाई को शुभ रूप से प्रारंभ करना हमारी परंपरा का हिस्सा है।”

नए सत्र की शुरुआत शिक्षिकाओं के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से

हवन में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर प्रभा शर्मा, निर्मता अखंड, मधु शर्मा, बबीता राय, लवी गौड़, निधि शर्मा, भावना शर्मा, प्रिया सक्सेना सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के लिए एक सकारात्मक एवं प्रेरणादायक वातावरण का निर्माण करना था, जिससे वे नए सत्र की शुरुआत उत्साह और लगन के साथ कर सकें।

Advertisment

यह भी पढ़ें-एंटी करप्शन ने चकबंदी लेखपाल को रिश्वत लेते दबोचा, सहायक चकबंदी अधिकारी भी नामजद

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment