/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/Vtk3J3LaNAutZt76V3Sa.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज, फरीदपुर के प्रधानाचार्य रणविजय सिंह यादव की अभद्र टिप्पणी और धमकीपूर्ण व्यवहार ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में आक्रोश की आग भड़का दी है। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज, सुभाष नगर, बरेली में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरिशंकर के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। संचालित उत्तर कर्मचारी संघ ने सोमवार को प्रधानाचार्य रद्गविजय सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। हरिशंकर शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री भी हैं।
गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज के कर्मचारी से की अभद्रता
महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पाल के नेतृत्व में इस प्रकरण को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक, बरेली को एक शिकायत पत्र सौंपा गया। उसमें प्रधानाचार्य के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई। महासंघ ने कहा कि यह घटना न केवल पीड़ित कर्मचारी की गरिमा को ठेस पहुँचाती है, बल्कि समस्त शिक्षणेत्तर समुदाय के स्वाभिमान को भी आहत करती है।जिला मंत्री हरिशंकर ने बताया कि प्रधानाचार्य का व्यवहार बेहद अहंकारी, सामंतवादी और अमानवीय था। संगठन के पदाधिकारियों—कोषाध्यक्ष अनुराग निर्मल, जिला उपाध्यक्ष तिलकराम, प्रचार प्रमुख अवधेश सिंह, प्रांतीय प्रतिनिधि विनय मिश्रा सहित कई सदस्यों ने भी इस कृत्य की कड़ी निंदा की। शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो जिलेभर में आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें-सपा नेताओं ने हजरत ताजुश्शरिया की दरगाह पर की चारपोशी