/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/Ix5hlHGREWhN5VvnDfKT.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप और महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी के नेतृत्व में सोमवार को उर्स ए ताजुश्शरिया में शामिल हुआ। सपा नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से ताजुश्शरिया मुफ़्ती अख्तर रज़ा खान अज़हरी मियां दरगाह पर चारदपोशी की और दुआएं मांगी।
हूज़ूर अज़हरी मियां ने हमेशा समाज की भलाई का संदेश दिया: सपा जिलाध्यक्ष
उर्स के मुबारक मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा हूज़ूर अज़हरी मियां के पूरी दुनिया में करोड़ों अक़ीदतमंद हैं। उन्होंने हमेशा इंसानियत के लिए कार्य किए और हमेशा समाज की भलाई का संदेश दिया।
ताजुश्शरिया ने हमेशा कौम को सही रास्ता दिखाया: शमीम खां सुल्तानी
सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि हज़रत ताजुश्शरिया इस्लाम के मानने वालों के दिलों में आला मुकाम रखतें हैं। उन्होंने हमेशा कौम को सही रास्ता दिखाया। उन्हें हिंदुस्तान के ग्रैंड मुफ़्ती का दर्जा प्राप्त तो था ही, वहीं पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले मौजूद हैं।
चादरपोशी के दौरान ये रहे मौजूद
सपा महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि चादरपोशी के दौरान डॉ अनीस बेग, महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य सैफ वली खान, शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, महानगर सचिव बाबर अली उर्फ़ डाक्टर चांद, रमीज हाशमी, हाजी शकील अशरफी, अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान, संजीव कश्यप, संदीप मौर्य आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-Bareilly News: बरेली के युवराज सिंह ने इंग्लैंड में खूब जड़े चौके-छक्के