/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/Ay9EkOCVi9vZPp0bkYP1.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
कश्मीर के पहलगाम में हुई जघन्य आतंकी वारदात पर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 27 निर्दोष नागरिकों की मौत और बरबरता से गुस्सा नाथनगर से यह आवाज उठी है कि अब आतंकवाद और पाकिस्तान पर निर्णायक कार्रवाई करने का वक्त आ गया है। बरेली में पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में तमाम ज्ञापन दिए गए और आतंक के पुतले दहन किए गए।
कश्मीर की घटना मानवता पर प्रहार
इसी बीच शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट के संरक्षक महंत सुशील कुमार पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से आतंकवाद और पाकिस्तान पर कठोर और निर्णायक कार्रवाई करने की मांग की। महंत ने कहा कि देश का हर नागरिक पहलगाम आतंकी घटना से आहत और गुस्से में है। जब निर्दोष नागरिकों को धार्मिक पहचान के आधार पर गोली का निशाना बनाया जाता है, तो सिर्फ आतंकवाद नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता पर सीधा प्रहार है।
आतंकियों को उनकी भाषा में ही दें जवाब
पंडित सुशील पाठक ने कहा कि पहलगात में आतंकियों ने जिस तरह से कायराना हरकत करके कश्मीर घूमने गए निर्दोष नागरिकों की धार्मिक पहचान पूछकर गाली मारी। उससे पूरा देश गुस्से में है। इस जघन्य आतंकी वारदात के बाद देश का खून खौल रहा है। प्रत्येक भारतीय के मन में बदले की आग लगी हुई है। हमें अब ताकतों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा।" पंडित सुशील पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार इस बार आतंकवादियों और पाकिस्तान पर कठोर और निर्णायक कार्रवाई करे। इस बार मानवता के दुश्मनों पर ऐसी कार्रवाई हो कि पूरी दुनिया उसे देखे। दुश्मनों की रुह कांप जाए।
आतंकवादी ऐसी हरकत करने से पहले 100 बार सोंचें
महंत सुशील पाठक ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर उनसे यह उम्मीद जताई है कि वह आतंकी और उनके संरक्षक आकाओं पर ऐसी सख्त कार्रवाई करेंगे कि भविष्य में पाक परस्त आतंकवादी भारत में कोई भी कायराना हरकत करने से पहले सौ बार सोचेंगे। उन्होंने हरे-भरे मैदानों में निर्दोषों की हत्या करने वाले आतंकियों को "अधर्मी" बताते हुए कहा कि अब उनकी यह शर्मनाक हरकत बहुत महंगी पड़ने वाली है। इस पत्र में पहलगाम में मारे गए 28 लोगों के परिवारों के दुःख, दर्द और बदले की भावना को भी दर्शाया गया है। महंत पाठक ने इस घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
पत्र के अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इन आतंकियों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही की जाए जो इतिहास में मिसाल बने।
यह भी पढ़ें-आला हजरत दरगाह पर कल हज यात्रियों का होगा टीकाकरण, ये बताएंगे हज के अरकान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us