/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/PAjcnKBWuQQ9tXX7eRCH.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। अलविदा की नमाज, ईद और नवरात्र को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। रविवार देर शाम अपर पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा और कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के निर्देशन में अफसरों ने बरेली शहर में पैदल मार्च किया। इस दौरान अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापारियों और आम लोगों से बातचीत की।
28 मार्च को होगी अलविदा की नमाज, जोन में हाईअलर्ट
28 मार्च को अलविदा की नमाज होगी। एक या दो अप्रैल को ईद उल फितर मनाई जाएगी। एक अप्रैल से नवरात्र शुरू होंगे। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। आला अधिकारी एक बिंदु पर नजर बनाए हुए हैं। मिश्रित आवादी और संवेदनशील इलाकों में खुद जाकर भ्रमण कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-मीरगंज में ज्वैलर्स की दुकान से लखीमपुर के महिला गैंग ने चुराए थे जेवर
पैदल मार्च के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद
रविवार देर शाम बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, बरेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, एसएसपी अनुराग आर्य और जनपद के तमाम पुलिस अधिकारी कोतवाली पहुंचे। इसके बाद संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च किया। इस दौरान आमजन और व्यापारियों से वार्ता की गई।