Advertisment

मीरगंज में ज्वैलर्स की दुकान से लखीमपुर के महिला गैंग ने चुराए थे जेवर

मीरगंज के महेंद्र कुमार ज्वैलर्स की दुकान से लखीमपुर की महिलाओं के गैंग ने जेवर चुराए थे। रविवार को पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।

author-image
Sanjay Shrivastav
A women gang
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। मीरगंज के महेंद्र कुमार ज्वैलर्स की दुकान से लखीमपुर की महिलाओं के गैंग ने जेवर चुराए थे। रविवार को पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। आरोपी महिलाओं के पास सोने की छह लौंग और 1890 रुपये बरामद हुए।

चार मार्च को ग्राहक बनकर पहुंची थीं महिलाएं

चार मार्च की शाम करीब 04 बजे महेंद्र कुमार ज्वैलर्स की दुकान से लौंग के पत्ते चोरी हुए थे। आरोपी महिलाएं जेवर खरीदने के बहाने ग्राहक बनकर पहुंची थीं। ज्वैलर्स को इसकी जानकारी घटना के तीसरे दिन तब हुई जब उन्होंने दुकान में रखे लौंग पत्ते गायब देखे। सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो महिलाएं लौंग देखते हुए नजर आईं। इसके बाद ज्वैलर्स ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-शहगल परिवार में रार: पिता ने शादी में 60 लाख रुपये खर्च किए, दो साल भी नहीं चला बेटी का रिश्ता

पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से मीरगंज पुलिस महिला चोरों की तलाश में जुटी थी। सुराग मिलने पर पुलिस ने दो महिलाओं को रविवार शाम करीब  05 बजे मीरगंज अंडरपास से रेलवे लाइन की ओर जाते समय गिरफ्तार लिया। पकड़ी गई महिलाओं में दीप्ति पत्नी अरूण कुमार और मोहिनी पत्नी बाबूराम निवासी एलआरपी बाईपास चौराहा थाना सदर कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी हैं। पुलिस ने महिलाओं के पास से सोने की 6 लौंग और 1890 रुपये बरामद किए।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-सिकलापुर में युवक पर जानलेवा हमला, तीन भाइयों पर एफआईआर

रेकी के बाद देती हैं वारदात को अंजाम

पूछताछ के दौरान महिलाओं ने बताया कि वे छोटे बाजारों में घूमकर भीड़भाड़ वाली ज्वैलर्स की दुकान को टारगेट करती हैं। खरीददारी के बहाने दुकान पर पहुंचकर सोने के जेवर देखती हैं। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर जेवर चोरी करके फरार हो जाती हैं। चोरी के जेवर देहात इलाके में जाकर बेच देती हैं। मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि गैंग का नेटवर्क कहां-कहां फैला था इसकी छानबीन की जा रही है।

Advertisment
Advertisment