/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/ZoKMHqTBLI8aNdm4lrDE.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष और बरेली के उलमा मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कश्मीर के पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस घटना में सीधे पाकिस्तान का हाथ होने का आरोप लगाया। मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान और आतंकी संगठन निर्दोष नागरिकों पर हमला करके इस्लाम को बदनाम करने में लगे हैं। केंद्र सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ में इस मामले को प्रमुखता से उठाए और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
पहलगाम आतंकी हमले पर देशभर में उबाल, बरेली में भी नागरिकों का फूटा गुस्सा
कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने बाहर से घूमने आए 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर और कपड़े उतरवाकर पर्यटकों को गोली मारी। इससे पूरे देश में आक्रोश है। बरेली के नागरिकों में भी इस शर्मनाक आतंकी घटना के प्रति आक्रोश व्याप्त है। पहलगाम की आतंकी घटना पर वीडयो संदेश जारी करते हुए बरेली के उलमा और आल इंडिया मुस्लिम जमाम के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम इलाके में जो भी आतंकी घटना हुई है। वह बेहद अफसोसजनक है। इस्लाम के नाम पर जो भी आतंकी संगठन दुनिया में हैं, वह सिर्फ इस्लाम को बदनाम करने में लगे हैं। मौलाना ने कहा कि ये घटना कायराना है। शातिराना है और जाहिलाना है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का तीखा प्रहार – पाकिस्तान आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना
मौलाना ने कहा कि इस घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। पाकिस्तान में आतंकियों को संरक्षण दिया जाता है। वहां हाफिज सईद जैसे आतंकी पलते हैं। पाकिस्तान के तमाम आतंकी संगठन निर्दोष नागरिकों की हत्या करके इस्लाम को पूरी दुनिया में बदनाम कर रहे हैं। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकी चेहरा पूरी दुनिया में बेनकाब हो चुका है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि कश्मीर भारत का है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भी एक दिन भारत का तिरंगा लहराएगा। पीओके में भारत की हुकूमत होगी।
यह भी पढ़ें-कैशलेस कार्ड बनाने के लिए कल से विकास भवन में लगेगा कैंप