/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/KjzeI3PeKmihVirVgwYB.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
स्कूलों में नया सत्र के प्रारंभ होने के बाद फीस में 10% वृद्धि करने के साथ कापी , किताबें और ड्रेस के नाम पर होने वाली लूट के विरोध में जिला एवं महानगर कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें प्राइवेट स्कूलों की ओर से ड्रेस कापी, किताबें और फीस बढ़ोतरी के नाम पर होने वाली अभिभावकों से लूट रोकने की मांग की गई। कांग्रेसियों ने शख्स कम ना उठाए जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी।
निजी स्कूलों की लूट के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, चौकी चौराहा पर जुटे कार्यकर्ता
ज्ञापन देने से पूर्व जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर इकट्ठा हुए यहां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफ़ाक सकलेनी ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है। एक ओर अभिभावक बढ़ती महंगाई के चलते पूरे परिवार के साथ दिन भर मेहनत मजदूरी करने के बाद भी अपने घर का खर्चा नहीं चला पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर निजी स्कूलों द्वारा फीस में वृद्धि करने के साथ अभिभावकों को कापी किताबें और ड्रेस के नाम पर लूटा जा रहा है। निजी स्कूल अपनी बताई गई दुकानों से ही बच्चों की पठन-पाठन की सामग्री व ड्रेस खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाते हैं। दुकानदार पैरेंट्स से कई गुना अधिक दाम बढ़ाकर मनमाने तरीके से वसूली करते है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वह इस कृत्य की घोर निंदा करते हैं। अगर यह सब नहीं रुकता है तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से की जा रही इस प्रकार की वसूली के खिलाफ है हम यह मांग करते हैं कि निजी स्कूलों द्वारा की जा रही इस प्रकार की लूट को तुरंत रोका जाए। हर साल फीस न बढ़ाई जाए। किताबें एवं यूनिफार्म के लिए एक न्यायोचित नियमावली बनाई जाए। अभिभावकों को पूरी तरह से यह स्वतंत्रता दी जानी चाहिए कि वह जहां चाहे वहां से बच्चों की कॉपी किताबें और स्कूल की ड्रेस खरीदें। इस तरह अगर निजी स्कूल अपनी मनमानी करते रहे तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने के लिए बाधय होंगे ।
निजी स्कूलों की मनमानी पर कांग्रेस का प्रहार, अभिभावकों के साथ खड़ी पार्टी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने कहा कि नए सत्र का प्रारंभ हो चुका है। अब नए सत्र शुरू होते ही सभी निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं। अभिभावकों की बात को बिल्कुल भी नहीं सुना जाता है। न ही नए सत्र की शुरुआत में निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों के साथ कोई भी मीटिंग नही की जाती है। निजी स्कूल सिर्फ अपने निर्देश अभिभावकों के ऊपर थोप देते हैं। वहीं पर उनको स्लिप दे दी जाती है। जहां से कॉपी किताबें खरीदनी है। कहां से स्कूल की ड्रेस खरीदनी है। इस तरह से अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य के लिए सब कुछ करने को तैयार रहते हैं। अगर वह कुछ बोलते हैं तो स्कूल मैनेजमेंट उनके बच्चों को परेशान करता है। कांग्रेस पार्टी संगठन पूरी तरह से अभिभावकों के साथ है। वह इस निजी लूट का पूरी तरह से विरोध करती है। अगर यह सब नहीं रुकता है तो बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।
जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेस के निवर्तमान पदाधिकारी और कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट पहुंचे और वहां पर उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन देने वालों में ईलयास अंसारी, जिया उर रहमान ,उल्फत सिंह कठेरिया , राजन उपाध्याय, तीरथ मधुकर कमरुद्दीन सैफी , नजमी खान जोया, सुरेश बाल्मीकि , युसूफ नन्हे, रियाजुल प्ररधान, कलीम अखतर, सुरेश दिवाकर, सोनू सोनकर, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, पाकिजा खान, मुजजममिल हुसैन एडवोकेट, सैयद सफदर अली, डॉक्टर सरताज,रजनीश पाठक, मुदित सिंह मोमीन कुरैशी, सतीश चंद्र, धीरज मधुकर, बृजेश राणा, मनोज शर्मा, इसाक बाग , प्रवीण मिश्रा, अर्चना शर्मा शामिल थे।
यह भी पढ़ें-महिलाओं की बीमारियों, उनके बेहतर इलाज और शोध कार्यों पर विशेषज्ञ देंगे अपना व्याख्यान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us
 Follow Us